कोरोना वायरस (COVID-19) एक संक्रामक रोग है जो पहली बार दिसंबर 2019 में चीन के वुहान शहर में सामने आया. यह वायरस मुख्य रूप से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में सांस के माध्यम से फैलता है, खासकर खांसी, छींक या संक्रमित सतहों को छूने से. इसके लक्षणों में बुखार, खांसी, सांस की तकलीफ, थकान और स्वाद या गंध का चले जाना शामिल हैं. कुछ मामलों में यह गंभीर निमोनिया, अंग विफलता और मृत्यु का कारण बन सकता है.
मार्च 2020 में WHO ने इसे वैश्विक महामारी घोषित किया. इसने पूरी दुनिया को प्रभावित किया, लाखों लोगों की जान ली और आर्थिक व सामाजिक ढांचे को हिला कर रख दिया. कई देशों में लॉकडाउन, यात्रा प्रतिबंध और सामाजिक दूरी जैसे उपाय अपनाए गए. वैक्सीनेशन की शुरुआत के बाद संक्रमण में कमी आई, लेकिन इसके विभिन्न वैरिएंट अभी भी चिंता का कारण बने हुए हैं. जागरूकता और सावधानी ही इससे बचाव का रास्ता हैं.