Begin typing your search...

VIDEO: 'मैं पढ़ रही थी, उसने पैंट उतारकर प्राइवेट पार्ट...रख दिया'; मुस्लिम छात्रा ने बताया जोगी के भेष में आया युवक

वीडियो में पीड़िता ने खुद पूरी घटना की आपबीती सुनाई है. वह कहती है, 'मेरा कल टेस्ट था, मैं पढ़ रही थी. तभी एक लड़का आया, जोगी के कपड़े पहने हुए था. मुझे पता ही नहीं चला कि वह कब अंदर आया? उसने अचानक पैंट उतारकर अपने प्राइवेट पार्ट को मेरे मुंह में रख दिया. मैंने बचने की कोशिश की, लेकिन उसने मुझे थप्पड़ मारा और मेरी पीठ पर भी हमला किया.

VIDEO: मैं पढ़ रही थी, उसने पैंट उतारकर प्राइवेट पार्ट...रख दिया; मुस्लिम छात्रा ने बताया जोगी के भेष में आया युवक
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 29 July 2025 9:37 PM IST

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के राजातालाब क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने न सिर्फ कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि समाज में नफरत और असहिष्णुता के खतरनाक स्तर को भी उजागर किया है. घटना में एक मुस्लिम नाबालिग लड़की ने आरोप लगाया है कि कांवड़िए के वेष में आए एक युवक ने उसके साथ बलात्कार की कोशिश की.

मुस्लिम लड़की ने अपना नाम खुशी बताया है. मुश्लिम छात्रा ने बताया कि भाई मेरी साथ दादा- दादी रहते हैं भाई किसी काम से बाहर गया था मैं दुकान में बैठकर पढ़ रही थी. वीडियो में पीड़िता ने खुद पूरी घटना की आपबीती सुनाई है. वह कहती है, 'मेरा कल टेस्ट था, मैं पढ़ रही थी. तभी एक लड़का आया, जोगी के कपड़े पहने हुए था. मुझे पता ही नहीं चला कि वह कब अंदर आया? उसने अचानक पैंट उतारकर अपने प्राइवेट पार्ट को मेरे मुंह में रख दिया.

खुशी नाम की मुस्लिम छात्रा आगे बताती है कि,'मैंने बचने की कोशिश की, लेकिन उसने मुझे थप्पड़ मारा और मेरी पीठ पर भी हमला किया. फिर मैंने दादी को बुलाया, उन्होंने भी मदद की, लेकिन उन्हें भी मारा गया. मैं किसी तरह भागकर गली में पहुंची, तब मेरे चाचा आए और मुझे बचाया. वो मेरा रेप करना चाहता था.

घटना के बाद जब परिवार ने शोर मचाया और विरोध किया, तो आरोप है कि कांवड़ियों की भीड़ ने न सिर्फ पीड़िता के घर पर हमला किया, बल्कि उसमें तोड़फोड़ और आगजनी भी की, हालात इतने तनावपूर्ण हो गए कि भीड़ ने थाने का घेराव कर प्रशासन पर दबाव बनाया कि पीड़िता के घर पर ही बुलडोज़र चलाया जाए.मुस्लिम लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसके वह न्याय के लिए गुहार लगा रही है.(फिलहाल इस खबर की पुष्टि स्टेट मिरर हिंदी नहीं करता है यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक है.)

UP NEWS
अगला लेख