प्रेमिका के घरवालों ने युवक को नंगा कर पीटा, पेशाब पिलाया और प्राइवेट पार्ट पर...; VIDEO में सुनाई हैवानियत की कहानी
उत्तर प्रदेश के सीतापुर निवासी अतुल कश्यप को हरदोई में उसकी गर्लफ्रेंड के परिवार ने बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि अतुल पिछले 5 महीने से लड़की से फोन पर बात करता था. मंगलवार को लड़की ने उसे अपने गांव बुलाया, लेकिन वहां पहुंचते ही लड़की के परिवार वालों ने उसे बंधक बनाकर कपड़े उतरवा दिए और डंडों से पीटा.

उत्तर प्रदेश के सीतापुर से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां के रहने वाले अतुल कश्यप नामक युवक को उसकी प्रेमिका के घरवालों ने कथित तौर पर निर्वस्त्र कर न केवल बेहरहमी से पीटा, बल्कि उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया. घटना हरदोई के लोनार थाना क्षेत्र की है.
जानकारी के अनुसार, अतुल कश्यप पिछले पांच महीनों से एक लड़की से फोन पर बातचीत कर रहा था और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं. मंगलवार को लड़की ने उसे अपने गांव बुलाया ताकि वह अपने परिवार से मिलवा सके. लेकिन जब अतुल वहां पहुंचा, तो लड़की के परिवार वालों ने उसे बंधक बना लिया और उस पर घातक हमला कर दिया.
वीडियो वायरल, युवक का गंभीर आरोप
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अतुल कश्यप खुद अपने साथ हुई दरिंदगी की दास्तान सुना रहा है. वह कहता है कि उसे नंगा कर दिया गया, रस्सी से बांधकर डंडों से पीटा गया, पेशाब पिलाया गया और उस पर खौलता हुआ पानी भी डाल दिया गया.
अस्पताल में भर्ती, हालत नाजुक
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों के मुताबिक, अतुल के शरीर पर जगह-जगह गंभीर चोटें हैं, उसकी पूरी बॉडी नीली पड़ चुकी है. हालांकि पुलिस ने यह भी कहा है कि फिलहाल वह खतरे से बाहर है.
शिकायत नहीं मिली, मिलेगी तो होगी कार्रवाई
हरदोई पुलिस ने बयान में कहा है कि 'अतुल कश्यप लोनार थाना क्षेत्र की एक लड़की से पांच महीने से बातचीत कर रहा था. मंगलवार को दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद मारपीट हुई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, जैसे ही शिकायत मिलती है, विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.