Begin typing your search...

महिला ने क्या कह दिया कि गुस्से में मंत्री जी ने बोले- बेइज्जती पसंद नहीं और फिर छोड़कर चले गए मंच- देखें VIDEO

राजस्थान के अलवर जिले के बहरोड़ में शनिवार को एक जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान उस समय हंगामे की स्थिति बन गई, जब एक महिला ने मंच पर मौजूद केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को बीच में टोक दिया. महिला की बात सुनकर मंत्री यादव इतने नाराज हुए कि वह कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर चले गए.

महिला ने क्या कह दिया कि गुस्से में मंत्री जी ने बोले- बेइज्जती पसंद नहीं और फिर छोड़कर चले गए मंच- देखें VIDEO
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 4 May 2025 5:10 PM IST

राजस्थान के अलवर जिले के बहरोड़ में शनिवार को एक जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान उस समय हंगामे की स्थिति बन गई, जब एक महिला ने मंच पर मौजूद केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को बीच में टोक दिया. महिला की बात सुनकर मंत्री यादव इतने नाराज हुए कि वह कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर चले गए. इस अप्रत्याशित घटना से वहां मौजूद सैकड़ों ग्रामीण हैरान रह गए और जनसुनवाई अधूरी रह गई.

भूपेंद्र यादव ने क्या दिया जवाब?

दरअसल, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव बहरोड़ में लोगों की समस्याएं सुनने के लिए जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे थे और इस दौरान उन्हें किसी महिला ने टोक दिया तो वह वहां से नाराज होकर चले गए. महिला ने जैसे ही टोका तो उन्होंने मंच से ही गुस्से में महिला को सुनाते हुए कहा कि 'ये क्या तरीका है भाई? आज तक कभी किसी गांव में नगर की टीम आकर बैठी हो तो बताओ।. बात करने का तरीका कौन सिखाएगा? हम देश-विदेश में रहते हैं, सुबह आए, रात में आए, हमसे तो किसी ने आकर बात नहीं की जैसे आप कर रहे हो.

भूपेंद्र यादव ने कहा कि,'मैं धैर्य रखने वाला आदमी हूं. मुझे बदतमीजी पसंद नहीं है. इसके बाद वे कार्यक्रम से चले गए. जनसुनवाई नहीं हो पाई. मंत्री यादव के अचानक जाने से वहां मौजूद सैकड़ों ग्रामीण भौचक्के रह गए'. इसके बाद बिना कोई और बात किए वे मंच से उतर गए और कार्यक्रम छोड़कर निकल गए.

मंत्री के इस तरह अचानक कार्यक्रम छोड़ने से वहां मौजूद ग्रामीणों में मायूसी और नाराजगी दोनों देखने को मिली. लोगों का कहना था कि वे अपनी समस्याएं लेकर आए थे लेकिन सुनवाई का मौका ही नहीं मिला. कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी और स्थानीय नेताओं ने भी स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन मंत्री के जाने के बाद कार्यक्रम आगे नहीं बढ़ सका.

अगला लेख