Begin typing your search...

'AI इमेज, पाकिस्तानी क्लिप और हाईवे वाली'; धाकड़ सेक्स कांड में अश्लीलता का सच कर देगा हैरान

धाकड़ सेक्स कांड के बीच सोशल मीडिया पर अफवाहों और फर्जी कंटेंट की बाढ़ आ गई है. वायरल हो रही एक वीडियो क्लिप में एक महिला खुद को लुबना कुरैशी बताती है और खुलेआम कहती है- 'मैं जिस्मफरोशी का धंधा करती हूं, तुम्हें भी करना हो तो करो. इस क्लिप को पाकिस्तान से जोड़कर तेजी से शेयर किया गया और मनोहर लाल धाकड़ के सेक्स कांड से लिंक किया गया.

AI इमेज, पाकिस्तानी क्लिप और हाईवे वाली; धाकड़ सेक्स कांड में अश्लीलता का सच कर देगा हैरान
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 1 Jun 2025 7:46 PM

13 मई 2025 को एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसने मध्यप्रदेश से लेकर दिल्ली तक के राजनीतिक गलियारों में भूचाल ला दिया. वीडियो में एक शख्स एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में अपनी कार (MP-14-CC-4782) में नज़र आ रहा है. बाद में पुष्टि हुई कि यह व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) से जुड़े रहे मनोहर लाल धाकड़ हैं, जो खुद को एक प्रभावशाली पदाधिकारी और महासभा का प्रतिनिधि बताते थे.

AI फोटो और हाईवे वाली का राज

वही इस मामले में सोशल मीडिया में लुबना कुरैशी नाम की एक लड़की की बहुत तेजी से चर्चा की जा रही है जो कि पाकिस्तानी बताई जा रही है और उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह कहती है कि मैं जिस्मफरोशी का धंधा करती हूं तुम्हें भी करना हो तो करो जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स उसे धाकड़ सेक्स कांड से जोड़ देते हैं इतना ही नहीं दो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होती है जो कि AI से बनाई गई है और उसे धाकड़ के साथ जोड़ा जाता है हालांकि इस मामले में धाकड़ सेक्स कांड से कोई लेना देना नहीं है.

कैसे हुआ खुलासा?

यह वीडियो सबसे पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. शुरुआती दौर में लोग इसे किसी 'हनी ट्रैप' या ब्लैकमेलिंग का मामला मान रहे थे, लेकिन जब गाड़ी का नंबर और चेहरा पहचान में आया, तो मामला गर्मा गया. वीडियो में मौजूद महिला की पहचान अभी तक सार्वजनिक नहीं हुई है, लेकिन यह साफ हो गया कि घटना दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक चलती कार के अंदर हुई थी.

वीडियो का विवरण-

वीडियो में देखा जा सकता है कि मनोहर लाल धाकड़ महिला के साथ सेक्स करते हुए नजर आते है इतना ही नहीं धाकड़ नेता पहले कार से उतरते हैं फिर महिला उतरती है महिला के बाद धाकड़ नेता सेक्स करने लगते हैं वह ये तनिक नहीं सोचते हैं कि कहां पर क्या कर रहा हूं फिर इसके बाद महिला बीच हाईवे पर ले जाते हैं और नंगा नाच करते है.

BJP का बयान-

वीडियो वायरल होते ही बीजेपी ने तत्काल प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मनोहर लाल धाकड़ पार्टी के कोई सक्रिय सदस्य नहीं हैं. उन्होंने साफ किया कि धाकड़ का कोई संगठनात्मक संबंध पार्टी से नहीं है और उनकी गतिविधियों के लिए पार्टी जिम्मेदार नहीं मानी जाएगी. हालांकि, विपक्षी पार्टियों ने इसे “नैतिक भ्रष्टाचार” और “डबल स्टैंडर्ड” का उदाहरण बताया.

धाकड़ का सफाईनामा-

मनोहर लाल धाकड़ ने मीडिया के सामने आकर दावा किया कि यह वीडियो “साजिश” है. उन्होंने इसे उनकी छवि खराब करने का प्रयास बताया और कहा कि वीडियो एडिटेड है. हालांकि, अभी तक धाकड़ ने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की है, जिससे यह संदेह और गहरा हो गया है कि मामला वास्तव में क्या है. धाकड़ की पत्नी जो कि मंदसौर जिला पंचायत की सदस्य हैं, उन्होंने चुप्पी साधी हुई है। मीडिया ने कई बार उनका पक्ष जानने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने प्रतिक्रिया नहीं दी है। इससे घरेलू स्तर पर भी तनाव की स्थिति मानी जा रही है.

अगला लेख