दरवाज़ा नहीं खोलने पर बेटे ने पीट पीटकर ले ली पिता की जान, मां बनी क्राइम पार्टनर; बोरे में भरकर पहाड़ी पर फेंका शव
फरीदाबाद के सेक्टर-75 में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी बेटे ने अपनी मां के साथ मिलकर पिता के शव को बोरे में भरकर पहाड़ियों में फेंक दिया, ताकि सबूत छिपाया जा सके. पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बेटे ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

हरियाणा के फरीदाबाद जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या उसके ही बेटे ने कर दी. वजह सिर्फ इतनी थी कि पिता ने दरवाजा नहीं खोला. हत्या के बाद आरोपी बेटा डर गया और मां के साथ मिलकर शव को ठिकाने लगाने की साजिश रच डाली.
पुलिस पूछताछ में जो खुलासे हुए हैं, वे न केवल अपराध की निर्ममता दिखाते हैं, बल्कि यह भी बताते हैं कि कैसे घरेलू रिश्ते अब अविश्वास और हिंसा की ओर बढ़ते जा रहे हैं.
दरवाजा न खोलने पर बेटे ने की हत्या
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मृतक हरबीर प्रॉपर्टी डीलर थे और वह अपने परिवार से अलग सेक्टर-75 स्थित टैरा लैवेनियम सोसायटी में रहते थे. 11 जुलाई की रात उनका बेटा साहिल घर लौटा तो हरबीर ने दरवाज़ा नहीं खोला. इस बात से नाराज़ होकर साहिल पड़ोसी के मकान से होकर घर के अंदर घुसा और गुस्से में पिता से मारपीट शुरू कर दी. इस हमले में हरबीर की मौत हो गई.
मां- बेटे ने मिलकर लगाया शव को ठिकाने
पुलिस पूछताछ में साहिल ने खुलासा किया कि पिता की मौत के बाद वह सहम और घबरा गया था. उसने जब मां को इस बारे में बताया तो उन्होंने मिलकर शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई. शव को बोरे में भरा गया और उसे फरीदाबाद के सूरजकुंड रोड स्थित अरावली की पहाड़ियों में फेंक दिया गया.
भाई की कॉल पर हुआ शक
मृतक के भाई कुलबीर ने 11 जुलाई से हरबीर से संपर्क न होने पर थाना बीपीटी में गुमशुदगी की शिकायत दी थी. उन्होंने बताया कि हरबीर की पत्नी और बेटा अक्सर उसे मानसिक रूप से परेशान करते थे और मारपीट भी करते थे/ 14 जुलाई को पत्नी और बेटा गांव आए तो उन्हें शक और गहरा गया. सोसायटी की महिलाओं से पूछताछ में पता चला कि साहिल और हरबीर के बीच अकसर झगड़े होते थे. पुलिस ने साहिल को शक के आधार पर हिरासत में लिया और पूछताछ में पूरा मामला सामने आ गया.
पुलिस जांच जारी, मां-बेटा रिमांड पर
फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को रिमांड पर लिया है और गहराई से पूछताछ की जा रही है. हत्या के बाद शव को छिपाने, सबूत मिटाने और अपराध छुपाने की नीयत से की गई हरकतों के आधार पर IPC की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.