Begin typing your search...

Delhi elections 2025: दिल्ली चुनाव के लिए क्या है बीजेपी का विरासत कार्ड, जीत का रास्ता कर पाएगा तय?

Delhi elections 2025: भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के 2025 के विधानसभा चुनावों के लिए पूर्व मुख्यमंत्रियों और पूर्व सांसदों के बेटों सहित विरासत उम्मीदवारों पर नजर रख रही है. इस तरह पार्टी विधानसभा चुनाव में अपने दांव बदलते दिख रही है.

Delhi elections 2025: दिल्ली चुनाव के लिए क्या है बीजेपी का विरासत कार्ड, जीत का रास्ता कर पाएगा तय?
X
Delhi elections 2025
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 2 Dec 2024 4:56 PM IST

Delhi elections 2025: दिल्ली में 2025 की शुरूआत में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तैयारी इस बार खास होने वाली है. जहां आम आदमी पार्टी एक बार फिर से सत्ता में आने के लिए कमर कसती दिख रही है, वहीं बीजेपी इस बार उम्मीदवारों को चुनने में खूब सतर्कता बरत रही है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, BJP 'हाई-प्रोफाइल' उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है, जिनमें दिल्ली के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों और पूर्व लोकसभा सांसदों के बेटे भी शामिल हैं. ये उम्मीदवार प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें नई दिल्ली सीट भी शामिल है. इस सीट पर 'आप' का कब्जा है.

विरासत कार्ड में दिग्गजों या सपूतों को मौका

भाजपा के सात मौजूदा विधायकों में से कई को फिर से मैदान में उतारा जा सकता है. विचारा किए जा रहे नए चेहरों में भाजपा के तीन पूर्व लोकसभा सांसद भी शामिल हैं. हालांकि, उम्मीदवारों की अंतिम सूची अभी तय नहीं हुई है, लेकिन इन नामों पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है.

पूर्व सीएम के बेटे भी मैदान में

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, 'नई दिल्ली सीट के लिए दिल्ली के पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे परवेश वर्मा और पश्चिम दिल्ली के पूर्व सांसद परवेश वर्मा के नाम पर चर्चा हो रही है. इसके अलावा दिल्ली के दिवंगत सीएम मदन लाल खुराना के बेटे और दिल्ली भाजपा सचिव हरीश खुराना को मोती नगर सीट के लिए विचार किया जा रहा है.'

पूर्व सांसदों पर भी दांव

भाजपा अपने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया में तेजी ला रही है. प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कई नामों पर चर्चा हो रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण दिल्ली के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को कालकाजी के लिए विचार किया जा रहा है, जहां से दिल्ली की सीएम आतिशी विधायक है. नई दिल्ली की पूर्व सांसद मीनाक्षी लेखी का नाम ग्रेटर कैलाश के लिए भी सामने आया है, जहां से AAP के सौरभ भारद्वाज विधायक हैं.

प्रमुख हस्तियों में करोल बाग के लिए राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम, कस्तूरबा नगर या विश्वास नगर के लिए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और मालवीय नगर के लिए दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय शामिल हैं. वहीं भाजपा आरके पुरम के लिए अनिल शर्मा और पटेल नगर के लिए पूर्व आप मंत्री राजकुमार आनंद पर विचार कर रही है.

फरवरी 2025 में होंगे दिल्ली चुनाव

70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए फरवरी 2025 में चुनाव होने हैं, जिसमें चुनावी लड़ाई आप, भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणी लड़ाई देखने को मिलने वाली है. माना जा रहा है कि जनता के बदलते मिजाज और पार्टियों की स्थिति को लेकर ये चुनाव काफी दिलचस्प हो सकता है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख