Begin typing your search...

Delhi Election 2025: आसान नहीं होगा 'AAP' के लिए दिल्ली चुनाव! उम्मीदवारों पर फंस रहा है पेंच

Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों पर चुनाव से पहले खतरा मंडरा रहा है. पहली लिस्ट में ही 3 विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं. पार्टी के इस कदम से अन्य क्षेत्रों के विधायक भी डरे हुए हैं और इसका नुकसान पार्टी को चुनाव में भी झेलना पड़ सकता है.

Delhi Election 2025: आसान नहीं होगा AAP के लिए दिल्ली चुनाव! उम्मीदवारों पर फंस रहा है पेंच
X
Delhi Election 2025
( Image Source:  ANI )
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 2 Dec 2024 3:49 PM IST

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले साल यानी (फरवरी, 2025) में होने वाला है. इसे लेकर पार्टियों की हलचल तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने पहले लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है, जिसमें 3 वर्तमान विधायकों का टिकट कट चुका है. ऐसे विधायकों के बीच खौफ का माहौल है और इससे पार्टी में बगावत की संभावना भी बढ़ गई है.

विधायकों पर कही काम न करने का आरोप है, तो कुछ कार्यकर्ता ही उनकी शिकायत कर रहे हैं. उनका कहना है कि इस बार विधायक जी के रिकॉर्ड ठीक नहीं हैं और अगर चुनाव में उन्हें उतारा जाता है, तो पार्टी को हार का सामना करना पड़ सकता है. इस बार टिकट की जिस तरह से दावेदारी आम आदमी पार्टी में देखने को मिल रही है, ऐसा पहले नहीं था.

विधायक जी के बदले-बदले हालात

पहली लिस्ट में 3 विधायकों के टिकट कटने से दिल्ली के अन्य 'आप' विधायकों में डर का माहौल है. ऐसे में विधायक अब बढ़-चढ़कर जनता का ख्याल रख रहे हैं. हालत ये है कि अब सड़क से जा रहे राहगीर से भी विधायक जी हाल-चाल पूछने लगे हैं. इसके साथ ही वह लोगों को ये भी सलाह दे रहे हैं कि मतदाता सूची में अपने नाम जुड़वा लें या उसे अपडेट कर लें. विधायक जी महिला वोटर्स को भी लुभाने में हैं. वो महिलाओं को कह रहे हैं कि महिला सम्मान राशि उसे ही मिलेगी जिनके पास वोटर ID कार्ड है तो इसे जल्द ही बनवा लें.

मैदान में अकेले होगी 'आप'

'आम आदमी पार्टी' ने कांग्रेस से किनारा करते हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में अकेले लड़ने का फैसला लिया है. इसे लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह दिल्ली में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे. इसी के साथ 'INDIA' के साथ उनका गठजोड़ खत्म दिख रहा है. लोकसभा चुनाव के दौरान आप और कांग्रेस ने दिल्ली में गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा था, जिसमें सातों सीट पर हार का सामना करना पड़ा था.

दिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख