Smriti Irani को ग्रेटर कैलाश सीट से क्यों उतारना चाहती BJP? सौरभ भारद्वाज के खिलाफ हो सकता है मुकाबला
Delhi Assembly Election 2025: साल 2013 से अब तक ग्रेटर कैलाश सीट से लगातार तीन बार से जीत रहे आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज के खिलाफ बीजेपी किसी महिला उम्मीदवार को उतारना चाहती है. ऐसे में स्मृति ईरानी का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है, जो केंद्र में मंत्री भी रह चुकी हैं.

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियां अपने उम्मीदवार पर दांव लगा रही है, जहां आम आदमी पार्टी ने ग्रेटर कैलाश सीट से सौरभ भारद्वाज को उतारा है. ऐसे में बीजेपी भी इस सीट से खेल खेलने की तैयारी में है. ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का नाम चर्चा में आया है.
बीजेपी ने अब तक 70 में से 59 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं और वह ग्रेटर कैलाश से मौजूदा विधायक और आप के मंत्री सौरभ भारद्वाज के खिलाफ एक मजबूत दावेदार की तलाश कर रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्मृति ईरानी के अलावा तीन अन्य महिला नेताओं के साथ इस सीट के लिए दावेदारी कर रही हैं. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट से ये भी सामने आया है कि पार्टी सीनियर लीडर इसे लेकर इनकार कर रहे हैं.
ग्रेटर कैलाश से स्मृति ईरानी है क्यों?
सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश से तीन बार विधायक रह चुके हैं और आप के सबसे सीनियर लीडर्स में से एक हैं, जिनके पास कई विभाग हैं. ऐसे में इस सीट से बीजेपी को एक मजबूत दावेदार की जरूरत है. ईरानी फिलहाल 48 वर्ष की है. उनकी महिलाओं में अच्छी लोकप्रियता भी है.
इस सीट पर कुल 1,87,873 वोटर्स हैं, जिसमें महिला वोटर्स 88,973 है. ऐसे में महिलाओं को अपने पाले में करने के लिए बीजेपी ये फैसला ले सकती है. महिला वोटर्स को साधने के लिए बीजेपी के पास स्मृति ईरानी एक तेजतर्रार उम्मीदवार है.