Begin typing your search...

नितिन नबीन को मिली बड़ी जिम्मेदारी, भाजपा ने बनाया राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष- जानें उनके बारे में

भारतीय जनता पार्टी ने संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए बिहार सरकार में सड़क निर्माण मंत्री नितिन नबीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. यह फैसला न सिर्फ बिहार, बल्कि राष्ट्रीय राजनीति में भी बीजेपी की रणनीतिक मजबूती के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है.

नितिन नबीन को मिली बड़ी जिम्मेदारी, भाजपा ने बनाया राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष- जानें उनके बारे में
X
( Image Source:  @RShivshankar- X )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 14 Dec 2025 5:24 PM IST

Who is Nitin Nabin: भारतीय जनता पार्टी ने संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए बिहार सरकार में सड़क निर्माण मंत्री नितिन नबीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. यह फैसला न सिर्फ बिहार, बल्कि राष्ट्रीय राजनीति में भी बीजेपी की रणनीतिक मजबूती के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है. पार्टी नेतृत्व ने उनके संगठनात्मक अनुभव, प्रशासनिक दक्षता और जमीनी पकड़ को देखते हुए यह अहम जिम्मेदारी सौंपी है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

इस नियुक्ति के साथ ही नितिन नबीन की भूमिका राज्य की सीमाओं से निकलकर राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच गई है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, आने वाले समय में संगठनात्मक विस्तार और चुनावी रणनीति में उनकी सक्रिय भागीदारी अहम मानी जा रही है.

14 दिसंबर 2025 से लागू हुई नियुक्ति

बीजेपी की ओर से जारी औपचारिक आदेश के अनुसार, नितिन नबीन की नियुक्ति 14 दिसंबर 2025 से तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है. यह आदेश बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह द्वारा जारी किया गया, जिसमें स्पष्ट किया गया कि यह निर्णय पार्टी के संसदीय बोर्ड ने लिया है. आदेश में यह भी उल्लेख है कि वर्तमान में बिहार सरकार में मंत्री रहते हुए नितिन नबीन अब राष्ट्रीय स्तर पर संगठन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालेंगे.

कौन है नितिन नबीन?

नितिन नबीन वर्तमान में पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और चार बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. बिहार की नीतीश सरकार में वे सड़क निर्माण मंत्री के रूप में कार्यरत हैं. इस विभाग में रहते हुए उन्होंने इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कई अहम प्रोजेक्ट्स को गति दी है, जिससे उनकी प्रशासनिक क्षमता को व्यापक पहचान मिली.

छात्र राजनीति से राष्ट्रीय संगठन तक का सफर

नितिन नबीन का राजनीतिक सफर छात्र राजनीति से शुरू हुआ. संगठन के विभिन्न पदों पर काम करते हुए उन्होंने पार्टी के भीतर एक अनुशासित संगठनकर्ता और तेज फैसले लेने वाले नेता के रूप में पहचान बनाई. बिहार बीजेपी में वे समय-समय पर कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा चुके हैं, जिनमें प्रदेश स्तर पर संगठन को मजबूत करने की भूमिका प्रमुख रही है.

पार्टी के भीतर नितिन नबीन को ऐसे नेता के तौर पर देखा जाता है, जो संगठन और सरकार. दोनों की कार्यप्रणाली को समझते हैं. उनकी नियुक्ति से यह साफ संकेत मिलता है कि बीजेपी आने वाले राजनीतिक दौर में अनुभवी, जमीनी और प्रशासनिक समझ रखने वाले नेताओं पर भरोसा जता रही है.

अगला लेख