Begin typing your search...

JEE मेन्स 2025 का रिजल्ट जारी, 14 उम्मीदवारों को मिला परफेक्ट 100 परसेंटाइल

JEE Main Result 2025 Session 1: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE-Main) के सेशन 1, पेपर 1 का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया. यह रिजल्ट राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी यानी एनटीए ने जारी किया. NTA के मुताबिक, इस बार 14 उम्मीदवारों को परफेक्ट 100 परसेंटाइल मिला है. हालांकि, पेपर-2 का रिजल्ट अभी नहीं जारी किया गया है. एनटीए के मुताबिक, इसे बाद में जारी किया जाएगा.

JEE मेन्स 2025 का रिजल्ट जारी, 14 उम्मीदवारों को मिला परफेक्ट 100 परसेंटाइल
X
( Image Source:  AI )

JEE Main Result 2025 Session 1: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE-Main) के सेशन 1 का रिजल्ट जारी कर दिया गया. यह रिजल्ट राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी यानी एनटीए ने मंगलवार को जारी किया है. इस बार 14 उम्मीदवारों को परफेक्ट 100 परसेंटाइल मिला है. इसमें से 5 राजस्थान से हैं. एनटीए ने बताया कि पेपर 2 (बी.आर्क/बी.प्लानिंग) के परिणाम बाद में घोषित किए जाएंगे.

एनटीए ने बताया कि जेईई मेन 2025, सेशन 1 के पेपर 1 (बी.ई./बी.टेक.) का एनटीए स्कोर जारी कर दिया गया है. इसे jeemain.nta.nic.in पर देखा जा सकता है.

12 लाख 58 हजार 136 उम्मीदवारों ने दी परीक्षा

JEE Main के पेपर 1 का एग्जाम 22,23,24, 28 और 29 जनवरी 2025 को हुआ था. इस परीक्षा के लिए 13 लाख 11 हजार 544 कैंडिडेट्स पंजीकृत थे, जिसमें से 12 लाख 58 हजार 136 कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिया. इस परीक्षा के लिए 4,43,622 महिलाएं, 8,67, 920 पुरुष और 2 थर्ड जेंडर रजिस्टर्ड थे.

राजस्थान के आयुष ने किया टॉप

राजस्थान के आयुष सिंघल ने टॉप किया है. दूसरे नंबर पर कर्नाटक के कुशाग्र गुप्ता, तीसरे नंबर पर दिल्ली के दक्ष, चौथे नंबर पर दिल्ली के ही हर्ष झा और पांचवें नंबर पर राजस्थान के राजित गुप्ता हैं.

100 परसेंटाइल हासिल करने वाले कैंडिडेट

  1. आयुष सिंघल - राजस्थान
  2. कुशाग्र गुप्ता- कर्नाटक
  3. दक्ष- दिल्ली
  4. हर्ष झा- दिल्ली
  5. राजित गुप्ता- राजस्थान
  6. श्रेयस रोहिया - उत्तर प्रदेश
  7. सक्षम जिंदल- राजस्थान
  8. सौरव- उत्तर प्रदेश
  9. विशाद जैन- महाराष्ट्र
  10. अर्नव सिंह- राजस्थान
  11. शिवेन विकास तोशनिवाल- गुजरात
  12. साई मनोग्न गुथिकोंडा- आंध्र प्रदेश
  13. ओम प्रकाश बेहेरा- राजस्थान
  14. बनी ब्रता माजी- तेलंगाना
India News
अगला लेख