अगर हुई हार तो न चले कोई चाल, चुनाव जीतने से पहले BJP को उमर अब्दुल्लाह ने दी चेतावनी
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव जीतने से पहले उमर अब्दुल्लाह ने बीजेपी को चेतावनी दी है. उनका कहना है कि यदि इस चुनाव में बीजेपी को जनादेश नहीं हासिल होता है तो वह किसी भी तरह की चाल न चलें. वहीं इस चुनाव में उन्होंने कांग्रेस और उनकी जीत का विश्वास जताया है.

जम्मू-कश्मीर के एग्जिट पोल सामने आने के बाद कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का जीत का विश्वास और भी अधिक बढ़ चुका है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के वाइस प्रेसिडेंट उमर अब्दुल्लाह ने जीत को लेकर बीजेपी को चेतावनी दी है.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जनता का जनादेश उनके खिलाफ है तो भाजपा को कोई चाल नहीं चलनी चाहिए. अपनी बात रखते हुए उन्होंने यह भी कहा कि इस साल कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस इस इलेक्शन में जीतने वाली है.
हम जीतेंगे चुनाव
उमर अब्दुल्लाह ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हम चुनाव जीतेंगे. यह फैसला हमने नहीं जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं ने लिया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही दोपहर तक इसके नतीजे भी सामने आ जाएंगे. लेकिन इश दौरान पारदर्शिता होनी चाहिए. अगर बीजेपी को लोगों का जनादेश नहीं मिलता तो उन्हें किसी भी तरह की चाल नहीं चलनी चाहिए.
अब्दुल्लाह ने कहा कि उनकी पार्टी ने इस चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है. जम्मू-कश्मीर में दस साल के बाद जाकर चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में यह कहना जल्दबाजी होगी कि उन्हें जीत के लिए PDP का समर्थन चाहिए या फिर उन्हें इसकी जरुरत भी पड़ेगी.
क्या पीडीपी के समर्थन की करेगी मांग?
पत्रकारों ने जब उमर अब्दुल्लाह से सवाल किया कि क्या आप PDP की मदद लेंगे? इस पर उन्होंने कहा कि न तो हमने उनसे समर्थन की मांग की है और न ही हमें उनसे समर्थन मिला है. उन्होंने कहा कि इंतजार कीजिए नतीजा आने दीजिए. मुझे नहीं पता कि हम इतने बेचैन क्यों हैं. उमर अब्दुल्लाह ने कहा कि अभी किसी के पास नंबर सामने नहीं आए हैं. हमें उनके समर्थन की जरुरत नहीं है.
जीत की शुरू हुई तैयारी
जहां एक और नतीजे सामने आने का इंतजार दोनों पार्टियां कर रही है. लेकिन उससे पहले ही तैयारियां भी दिखाई दे रही है. दिल्ली में स्थित बीजेपी कार्यालय में हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव के नतीजों से पहले भाजपा कार्यालय में जश्न के लिए खाना तैयार किया जा रहा है. हालांकि कौन जीतेगा अभी फैसला आना बाकी है.