Aaj Ki Taza Khabar: जम्मू-कश्मीर: कठुआ के बिलावर इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू- पढ़ें 7 जनवरी की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. आप सभी को नए साल की मुबारकबाद. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. बुधवार 7 जनवरी 2026 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, साथ ही हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 7 Jan 2026 8:40 PM
JNU में PM मोदी और अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी पर सलमान खुर्शीद का बयान
JNU कैंपस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी को लेकर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, "ऐसे मामलों में की गई कानूनी कार्रवाई पर कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती. यदि ली गई कानूनी कार्रवाई सही नहीं है, तो प्रभावित व्यक्ति और अन्य लोग इसे चुनौती देने के लिए अदालत का रुख कर सकते हैं. हर किसी को विरोध करने का अधिकार है, लेकिन लोगों द्वारा विरोध व्यक्त करने की भाषा वास्तव में महत्वपूर्ण होती है, और हमें इस पर ध्यान देना चाहिए. ऐसे शब्द दूरगामी प्रभाव डाल सकते हैं..."
- 7 Jan 2026 7:57 PM
आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने सीनियर ऑब्ज़र्वर्स नियुक्त किए
कांग्रेस पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए विभिन्न राज्यों के लिए AICC सीनियर ऑब्ज़र्वर्स की नियुक्ति कर दी है. यह नियुक्तियाँ तत्काल प्रभाव से लागू होंगी. पार्टी का उद्देश्य चुनावी तैयारियों को मज़बूत करना और संगठनात्मक रणनीति को ज़मीनी स्तर पर प्रभावी बनाना है.
- असम (Assam)
- भूपेश बघेल
- डी.के. शिवकुमार
- बंधु तिर्की
- केरल (Kerala)
- सचिन पायलट
- के.जे. जॉर्ज
- इमरान प्रतापगढ़ी
- कन्हैया कुमार
- तमिलनाडु और पुडुचेरी (Tamil Nadu & Puducherry)
- मुकुल वासनिक
- उत्तम कुमार रेड्डी
- काज़ी मोहम्मद निज़ामुद्दीन
- पश्चिम बंगाल (West Bengal)
- सुदीप रॉय बर्मन
- शकील अहमद खान
कांग्रेस नेतृत्व का मानना है कि अनुभवी नेताओं की तैनाती से राज्यों में चुनावी समन्वय बेहतर होगा और पार्टी की रणनीति को मजबूती मिलेगी.
- 7 Jan 2026 6:50 PM
जम्मू-कश्मीर: कठुआ के बिलावर इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के बिलावर क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. यह जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दी है. पुलिस के मुताबिक, इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया, जिसके दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई. फिलहाल अभियान जारी है और मामले से जुड़ी और जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.
- 7 Jan 2026 6:17 PM
पीएम मोदी और इज़राइल के नेतन्याहू की वार्ता, दोनों देशों की सुरक्षा और रणनीतिक साझेदारी पर हुई चर्चा
इज़राइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू: आज मेरी प्रिय मित्र, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक सार्थक बातचीत हुई, जिसमें दोनों देशों की राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत बनाने पर ध्यान केंद्रित किया गया. हमने भारत-इज़राइल संबंधों की ताकत और इस साझेदारी की असीम संभावनाओं को अपने नागरिकों के लाभ के लिए कैसे उजागर किया जा सकता है, इस पर चर्चा की. मैं निकट भविष्य में पीएम मोदी से व्यक्तिगत रूप से मिलने की प्रतीक्षा कर रहा हूँ."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि अपने मित्र प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बातचीत करके खुशी हुई और उन्हें तथा इज़राइल के लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी. हमने आने वाले वर्ष में भारत-इज़राइल रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की. इसके साथ ही क्षेत्रीय स्थिति पर विचार साझा किए और आतंकवाद से लड़ने के लिए अपनी साझा प्रतिबद्धता को दोहराया."
- 7 Jan 2026 5:57 PM
महाराष्ट्र: बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने MLA प्रकाश भर्सखले को AIMIM गठबंधन पर जवाब देने का नोटिस जारी किया
महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने अकोट में पार्टी के AIMIM के साथ गठबंधन को लेकर विधायक प्रकाश भर्सखले को शो-कॉज़ नोटिस जारी किया है. नोटिस में विधायक से इस गठबंधन के पीछे की वजह और पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व से सलाह लिए बिना किए गए फैसले पर स्पष्टीकरण मांगा गया है. बीजेपी का कहना है कि ऐसे किसी भी गठबंधन को पार्टी अनुशासन और मंजूरी के बिना स्वीकार नहीं किया जाएगा, और इसके उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
- 7 Jan 2026 5:51 PM
दिल्ली: ले. जन. एस.के. सिन्हा की शताब्दी वर्षगांठ पर CDS जनरल अनिल चौहान ने दी श्रद्धांजलि
दिल्ली में ले. जन. एस.के. सिन्हा की जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने कहा कि "मुझे यह सम्मान मिला है कि मैं दिवंगत ले. जन. एस.के. सिन्हा का जन्मदिन मनाऊँ और ‘ले. जन. सिन्हा – भारत की रणनीतिक सोच, राष्ट्र निर्माण और 21वीं सदी में इसकी प्रासंगिकता’ विषय पर मुख्य भाषण दे सकूँ.
जनरल सिन्हा एक सज्जित फील्ड कमांडर, प्रतिभाशाली स्टाफ अधिकारी और गहन सैन्य विचारक थे. उन्होंने नेपाल के राजदूत, असम और जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के रूप में कूटनीतिक और राजनीतिक अनुभव भी प्राप्त किए. "जनरल सिन्हा सैनिक, राजनयिक और राजनीतिज्ञ, सब एक में समाहित थे. लेकिन मैं मानता हूँ कि उनके दिल में हमेशा एक सैनिक का दिल था."
- 7 Jan 2026 5:03 PM
UP में सहायक प्रोफेसर परीक्षा रद्द, धांधली और अवैध वसूली के आरोपों पर योगी सरकार का सख्त फैसला
उत्तर प्रदेश सरकार ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा को निरस्त करने का बड़ा निर्णय लिया है. यह फैसला परीक्षा में धांधली और अवैध धन वसूली के गंभीर आरोप सामने आने के बाद लिया गया. मामले की जांच के दौरान यूपी एसटीएफ को परीक्षा प्रक्रिया में गड़बड़ी के पुख्ता सबूत मिले थे. इसके बाद सरकार ने साफ किया कि पारदर्शिता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और आरोपों के घेरे में आई परीक्षा को रद्द करना जरूरी है. योगी सरकार के इस कदम को भर्ती प्रक्रियाओं में ईमानदारी और निष्पक्षता सुनिश्चित करने की दिशा में सख्त कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है.
- 7 Jan 2026 4:57 PM
FY 2025-26 में रियल जीडीपी ग्रोथ 7.4%, पिछले वित्त वर्ष से तेज़ हुई आर्थिक रफ्तार
वित्त वर्ष 2025-26 में देश की रियल जीडीपी (Real GDP) में 7.4 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज की गई है. यह वृद्धि दर FY 2024-25 की 6.5 प्रतिशत ग्रोथ के मुकाबले अधिक है, जिससे साफ संकेत मिलता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार में तेज़ी आई है. आर्थिक आंकड़ों के मुताबिक, उत्पादन, निवेश और उपभोग में सुधार के चलते जीडीपी ग्रोथ को मजबूती मिली है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह बढ़ोतरी अर्थव्यवस्था की स्थिरता और विकास की दिशा में सकारात्मक संकेत है.
- 7 Jan 2026 4:22 PM
अंबरनाथ में अनुशासनहीनता पर कांग्रेस की सख्त कार्रवाई, ब्लॉक अध्यक्ष समेत कई नेताओं पर गिरी गाज
कांग्रेस पार्टी ने अंबरनाथ नगर परिषद में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों के साथ कथित गठजोड़ को लेकर बड़ा कदम उठाया है. पार्टी ने बिना प्रदेश कार्यालय को जानकारी दिए बीजेपी नेताओं से तालमेल करने के आरोप में अंबरनाथ ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप पाटिल को निलंबित कर दिया है. इतना ही नहीं, कांग्रेस ने अंबरनाथ ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारिणी को भी भंग करने का फैसला किया है.
पार्टी ने साफ किया है कि संगठनात्मक अनुशासन तोड़ने वालों के खिलाफ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी. इसके साथ ही, जिन सभी पार्षदों ने पार्टी लाइन का उल्लंघन किया है, उन्हें भी कांग्रेस से निलंबित किया जा रहा है. कांग्रेस नेतृत्व ने स्पष्ट संदेश दिया है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नेताओं पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
- 7 Jan 2026 3:57 PM
अस्वीकार्य: कांग्रेस और AIMIM से गठजोड़ पर फडणवीस ने बीजेपी नेताओं को लगाई फटकार
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अंबरनाथ और अकोला में कांग्रेस और AIMIM के साथ कथित गठजोड़ को लेकर स्थानीय बीजेपी नेताओं पर कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इस तरह की कोई भी राजनीतिक समझौता पार्टी नेतृत्व की मंजूरी के बिना हुआ है और यह संगठनात्मक अनुशासन का खुला उल्लंघन है.
फडणवीस ने चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस या AIMIM के साथ किसी भी तरह का गठबंधन कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा. यदि किसी स्थानीय नेता ने अपने स्तर पर ऐसा फैसला लिया है, तो यह पूरी तरह गलत है और ऐसे नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में उन्होंने बताया कि पार्टी की ओर से ऐसे गठबंधनों को तुरंत खत्म करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं और बीजेपी इस मुद्दे पर कोई समझौता नहीं करेगी.





