Aaj Ki Taza Khabar: मौनी अमावस्या पर अबतक 1 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. रविवार 18 जनवरी 2026 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, साथ ही हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 18 Jan 2026 9:26 AM
दिल्ली में घना कोहरा बना आफत, 95 से ज्यादा ट्रेनें लेट, यातायात प्रभावित
दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का कहर लगातार जारी है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई है, जिसका सीधा असर रेल, सड़क और हवाई यातायात पर पड़ा है. सुबह और रात के समय हालात और ज्यादा खराब बने हुए हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, कोहरे की वजह से 95 से अधिक ट्रेनें अपने तय समय से देरी से चल रही हैं. इनमें से 40 से ज्यादा ट्रेनें 2 से 5 घंटे तक लेट बताई जा रही हैं, जबकि एक ट्रेन को डायवर्ट किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी कोहरे से राहत के आसार कम हैं, ऐसे में यात्रियों को सफर से पहले ट्रेन और फ्लाइट का स्टेटस जांचने की सलाह दी गई है.
- 18 Jan 2026 9:26 AM
मौनी अमावस्या पर सुबह 8 बजे तक 1 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
प्रयागराज में माघ मेले के दौरान मौनी अमावस्या का पावन स्नान श्रद्धा और भक्ति के साथ जारी है. तड़के से ही संगम तट पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा और सुबह 8 बजे तक एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. इससे पहले सुबह 7 बजे तक करीब 75 लाख श्रद्धालु स्नान कर चुके थे.
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा, यातायात और स्वास्थ्य सेवाओं के पुख्ता इंतजाम किए हैं. संगम क्षेत्र में पुलिस और स्वयंसेवकों की तैनाती के साथ-साथ घाटों पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल लगाया गया है, ताकि स्नान शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न हो सके.
- 18 Jan 2026 9:25 AM
घने कोहरे का असर: इंडिगो ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, उड़ानों में देरी की चेतावनी
उत्तर भारत में घने कोहरे का कहर लगातार जारी है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है. कम विजिबिलिटी के चलते ट्रेन और हवाई यातायात पर खासा असर पड़ा है. कई इलाकों में सुबह और रात के समय हालात ज्यादा खराब बने हुए हैं, जिससे यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
इसी को देखते हुए एयरलाइन इंडिगो ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में कहा गया है कि खराब मौसम और घने कोहरे की वजह से उड़ानों में देरी हो सकती है. इंडिगो ने यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर जांच लें और अतिरिक्त समय लेकर यात्रा की योजना बनाएं.
- 18 Jan 2026 7:53 AM
प्रशासन पर भरोसा रखें, कानून हाथ में न लें: बेलडांगा हिंसा पर बोले हुमायूं कबीर
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में बिहार में पश्चिम बंगाल के एक व्यक्ति की कथित लिंचिंग के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़कने पर पूर्व टीएमसी विधायक और JUP चेयरमैन हुमायूं कबीर का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि आम लोगों को प्रशासन पर भरोसा रखना चाहिए और कानून को अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए.
हुमायूं कबीर ने बताया कि कुछ लोगों ने फिर से सड़कें जाम कर दी थीं. उन्होंने स्वयं मौके पर जाकर प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की और उनकी बात समझने की कोशिश की, लेकिन वे उनकी बात सुनने को तैयार नहीं हुए. कबीर ने कहा कि ऐसे हालात में शांति बनाए रखना और प्रशासन के साथ सहयोग करना बेहद जरूरी है, ताकि स्थिति और न बिगड़े.
- 18 Jan 2026 7:37 AM
जम्मू-कश्मीर: सांबा के अबताल इलाके में फिर दिखा ड्रोन, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में ड्रोन गतिविधियां लगातार चिंता बढ़ा रही हैं. रविवार सुबह सांबा के अबताल इलाके में एक बार फिर ड्रोन देखे जाने की सूचना मिली है. बीते कई दिनों से इस क्षेत्र में बार-बार ड्रोन नजर आने की घटनाएं सामने आ रही हैं.
ड्रोन दिखने की सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और पूरे इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है. सुरक्षाबल ड्रोन के मूवमेंट और उसके मकसद का पता लगाने में जुटे हैं, जबकि सीमा से सटे इलाकों में तलाशी और निगरानी अभियान तेज कर दिया गया है.





