Begin typing your search...

3 घर, 5 हत्याएं... भाई की लाश के पास फेंके 500 के नोट, 23 साल के लड़के की क्रूरता से पूरे केरल में हड़कंप

केरल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. राजधानी तिरुअनंतपुर में एक 23 साल के लड़के ने अपने परिवार के सदस्यों समेत 5 लोगों की बेहद निर्ममता से हत्या कर दी. उसने अपने सगे भाई को भी नहीं बख्शा, जिसे वह जान से भी ज्यादा प्यार करता था. उसने 3 घर में 5 लोगों की हत्या की. इसके बाद खुद पुलिस स्टेशन जाकर सरेंडर कर दिया.

3 घर, 5 हत्याएं... भाई की लाश के पास फेंके 500 के नोट, 23 साल के लड़के की क्रूरता से पूरे केरल में हड़कंप
X
( Image Source:  freepik )

Kerala Crime News: केरल में 23 साल के एक युवक ने तीन अलग-अलग जगहों पर पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया. यह घटना राजधानी तिरुअनंतपुरम में हुई. इस घटना से पूरे राज्य में हड़कंप मच गया.

आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के बाद वेंजरामुडु में स्थित एक पुलिस स्टेशन पर पहुंचा और अपने जुर्म का कबूल किया. उसने पुलिस को बताया कि वह अपने मामा, मामी, भाई, दादी और अपनी प्रेमिका की हत्या कर आ रहा है.

युवक की बात सुनकर हैरान हुई पुलिस

पुलिस युवक की बात सुनकर हैरान रह गई. जब उसने मामले की जांच की तो पता चला कि उसने सभी को हथौड़े से पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा है. सबसे ज्यादा बुरी तरह से उसने अपेन मामा को मारा है.

पीड़ितों की पहचान करना मुश्किल

एक पड़ोसी ने बताया कि पीड़ितों की पहचान करना मुश्किल है, क्योंकि सभी खून से लथपथ थे. जब हमने लतीफ़ (मामा) को उठाया, तो किसी की उंगलियां उसकी खोपड़ी के पीछे एक बड़े छेद से उसके सिर के अंदर चली गईं थी.

24 फरवरी का मामला

पुलिस के मुताबिक, ऐसा हत्याकांड हाल के वर्षों में कभी नहीं देखा गया. यह केरल में हाल में हुए सबसे क्रूर हमलों में से एक था. आरोपी का नाम अफान है. उसने 24 फरवरी को इस भयानक वारदात को अंजाम दिया. अफान ने अपने 13 साल के भाई अफान के सिर पर कई बार हमला किया, जिससे उसकी तुरंत मौत हो गई. इसके बाद उसने उसके चारों तरफ 500 के नोट बिखेर दिए.

मामा लतीफ पर हथौड़े से 20 से ज्यादा बार किया हमला

अफान ने अपने मामा लतीफ पर हथौड़े से 20 से ज्यादा बार हमला किया, जिससे उसका सिर चकनाचूर हो गया. उसकी पत्नी सजीता उस समय रसोई में चाय बना रही थी. अफान वहां भी पहुंच गया और उन पर हमला कर दिया.

मां पर भी किया हमला

अफान ने अपनी 55 वर्षीय मां शेमी पर भी हमला किया, लेकिन वह बच गई. फिलहाल, अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. पुलिस का मानना ​​है कि अफान ने अपनी दादी सलमा बीवी (88) के घर से हत्या की शुरुआत की. उसके बाद अपने मामा के परिवार के पास गया. फिर उसने अपने भाई को अरब के चावल की डिश कुझिमंथी खिलाने के बहाने घर लाया और उसकी हत्या कर दी. इसके बाद वह एक युवती के पास गया और उसे भी मौत के घाट उतार दिया. यह युवती उसकी प्रेमिका बताई जा रही है.

पांच लोगों की हत्या करने के बाद भी शांत था अफान

पुलिस की जांच में यह भी खुलासा हुआ कि अफान ने पुलिस स्टेशन जाने से पहला एलपीजी वाल्व खुला छोड़ दिया था. ताकि अगर कोई रात में घुसे तो विस्फोट में मारा जाए. गौर करने वाली बात तो यह है कि पांच लोगों की हत्या करने के बावजूद वह काफी शांत दिखाई दे रहा है. उसे किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो रही थी.

'तीन जगहों पर 6 लोगों पर किया हमला'

पुलिस स्टेशन जाकर अफान ने बताया कि उसने तीन जगहों पर छह लोगों पर हमला किया है. अब तक वे सभी मर चुके होंगे. पुलिस के मुताबिक, वह नशीले पदार्थ का सेवन करता था. हालांकि, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई कि वह वारदात के समय नशे में था या नहीं. हत्या की वजह का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है.

crimeIndia News
अगला लेख