दूसरी बार मां बनने वाली हैं Ram Charan की पत्नी Upasana, दिवाली के खास मौके पर अनाउंस की प्रेगनेंसी
राम चरण और उपासना की शादी को 10 साल हो चुके हैं, और 2023 में उन्होंने अपनी पहली बेटी क्लिन कारा का स्वागत किया था. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में उपासना ने बताया कि वे अपनी बेटी को मीडिया और लोगों की नजरों से थोड़ा दूर रखना चाहते हैं.

दीवाली का त्योहार इस बार राम चरण और उपासना कामिनेनी कोनिडेला के लिए दोगुनी खुशियां लेकर आया. यह स्टार कपल अपने परिवार में एक नए मेहमान का स्वागत करने की तैयारी कर रहा है. 20 जून, 2023 को उनकी पहली बेटी क्लिन कारा का जन्म हुआ था, और अब, दो साल बाद, वे अपनी दूसरी बेटी के आने की खुशी मना रहे हैं. इस खास मौके की घोषणा राम और उपासना ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर करके की.
इस वीडियो में एक खूबसूरत समारोह दिखाया गया, जो उपासना के लिए आयोजित किया गया था. नीले रंग के पारंपरिक परिधान में सजी उपासना बहुत खुश और चमकती हुई नजर आ रही थी. परिवार के बड़े-बुजुर्गों ने उन्हें इस नए सफर के लिए ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद दिया. वीडियो के साथ राम और उपासना ने लिखा, 'इस बार की दीवाली हमारे लिए दोगुना उत्सव, दोगुना प्यार और दोगुना आशीर्वाद लेकर आई है.' यह मैसेज उनके फैंस के लिए भी बहुत खास था.
मीडिया से दूर रखते हैं बेटी को
राम चरण और उपासना की शादी को 10 साल हो चुके हैं, और 2023 में उन्होंने अपनी पहली बेटी क्लिन कारा का स्वागत किया था. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में उपासना ने बताया कि वे अपनी बेटी को मीडिया और लोगों की नजरों से थोड़ा दूर रखना चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है. माता-पिता के तौर पर हमें कुछ चीजें डराती हैं, लेकिन हम अपनी बेटी को आजादी भी देना चाहते हैं. पब्लिक प्लेसेस पर, जैसे एयरपोर्ट पर, उसका चेहरा ढकना हमारे लिए, मां-पिता और बच्ची, तीनों के लिए मुश्किल होता है. हमें नहीं पता कि हम जो कर रहे हैं, वह पूरी तरह सही है या नहीं, लेकिन अभी हम जैसा कर रहे हैं, उसमें खुश हैं.'
चंचल बाघिन की तरह क्लिन कारा
क्लिन कारा अब दो साल की हो चुकी है. उसके दूसरे बर्थडे पर राम और उपासना उसे हैदराबाद चिड़ियाघर ले गए. इस खास दिन की तस्वीरें शेयर करते हुए उपासना ने लिखा, 'पिछले साल वह एक छोटी सी बच्ची थी, और आज वह एक नन्ही, चंचल बाघिन की तरह है. हैदराबाद चिड़ियाघर ने एक जानवर का नाम हमारी क्लिन कारा के नाम पर रखा है, जिसके लिए हम उनका शुक्रिया अदा करते हैं. हमारा मानना है कि वन्यजीवों का असली सम्मान उनके प्राकृतिक जंगल में होता है, लेकिन हम उन कोशिशों का भी समर्थन करते हैं जो जानवरों को प्यार और देखभाल के साथ सम्मान देते हैं. हम चाहते हैं कि हमारी बेटी काइंडनेस और ब्रेवरी के साथ बड़ी हो.'