Begin typing your search...

जानें Bigg Boss 18 के कंटेस्टेंट अरफीन खान कैसे बने ऋतिक रोशन के माइंड कोच?

बिग बॉस 18 धमाल मचा रहा है. इस बार वीकेंड के वार पर विक्की विद्या का वो वाला स्टार्स ने जमकर मस्ती की. वहीं, इस सीजन को पहला कैप्टन भी मिल चुका है. अरफीन पहले दिन से ही शो में काफी एक्टिव हैं. इसके चलते उन्होंने कैप्टेंसी टास्क जीत टाइम गॉड का खिताब अपने नाम कर लिया है.

जानें Bigg Boss 18 के कंटेस्टेंट अरफीन खान कैसे बने ऋतिक रोशन के माइंड कोच?
X
( Image Source:  Credit- @hrithikroshan )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 15 Oct 2024 7:52 PM IST

बिग बॉस 18 अपने एंटरटेनिंग कंटेंटे के कारण काफी सुर्खियां बटोर रहा है. इस बार शो के लिए अलग-अलग प्रोफेशन के कंटेस्टेंट्स को चुना गया है. वहीं, अरफीन खान इस सीजन के पहले कैप्टन बन चुके हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि अरफीन गेम में काफी अच्छा खेल रहे हैं. उन्होंने अपनी वाइफ सारा खान के साथ शो में एंट्री ली थी.

वह पेशे से माइंड कोच हैं. उनका बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन से कनेक्शन हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं वह ऋतिक के लाइफ कोच कैसे बने? इस शो में एंट्री करने से पहले अरफीन ने बताया कि वह एक्टर से एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे. उस समय मेरा वजन मेरी उम्र से 20 किलो ज्यादा था. यह देख ऋतिक हैरान थे और उन्होंने मुझसे सवाल पूछा कि आप इतने मोटे क्यों हो? इसके बाद उन्होंने मेरा डाइट प्लान सेट किया.

ऋतिक रोशन ने शेयर किया था डाइट प्लान

इस प्लान से 10 हफ्तों में 10 किलो वजन कम हो सकता था, लेकिन मैंने 14 किलो वजन कम किया. यह जान ऋतिक हैरानी में पड़ गए और उन्होंने मुझसे पूछा कि कैसे आपने इतना वजन कम कर लिया? इस पर मैंने माइंड कोचिंग के बारे में बताया. यह बात सुन ऋतिक ने भी अपने मन को कंट्रोल करने के बारे में बात कही. इसके बाद बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट एक्टर के कोच बन गए.

करण और अरफीन के बीच हुई बहस

बिग बॉस एक एपिसोड में अरफीन खान और करण वीर मेहरा के बीच एक इंसान के ट्रिगर पॉइंट और पर्सनैलिटी को लेकर बहस होने लगी. इस पर अरफीन ने कहा कि उनका मानना ​​है कि करण एक स्ट्रॉन्ग इंसान हैं, लेकिन बाद वाला इससे सहमत नहीं था. करण वीर मेहरा ने बताया कि उनमें बहुत सारी फेमिनन एनर्जी है और बताया कि कैसे वे एक सख्त माहौल में पले-बढ़े हैं. आखिरकार, लाइफ कोच ने बताया कि ह्यूमन ब्रेन में बिहेवियर पैर्टन कैसे होते हैं.

बिग बॉस 18 के बारे में

बिग बॉस 18 में टाइम का तांडव होगा. इस बार शो में पॉलिटिशियन से लेकर फिटनेस इंफ्लुएंसर तक की एंट्री करवाई गई है. इस बार भी शो को ओजी सलमान खान होस्ट कर रहे हैं.

hrithik roshan
अगला लेख