Begin typing your search...

'यह सिनेमा के लिए खुशी का समय है...'ऋतिक रोशन ने स्त्री 2 की ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने पर करी सराहना

अभिनेता ऋतिक रोशन ने स्त्री 2 की तारीफ़ की है, क्योंकि इस फिल्म ने भारत में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी फ़िल्म बनने का नया रिकॉर्ड बनाया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, स्त्री 2 ने ₹586 करोड़ की कमाई के साथ रिकॉर्ड बनाया है.

यह सिनेमा के लिए खुशी का समय है...ऋतिक रोशन ने स्त्री 2 की ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने पर करी सराहना
X
Photo Credit- Social Media
संस्कृति जयपुरिया
By: संस्कृति जयपुरिया

Published on: 22 Sept 2024 10:09 AM

मुंबई : अभिनेता ऋतिक रोशन ने स्त्री 2 की तारीफ़ की है, क्योंकि इस फिल्म ने भारत में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी फ़िल्म बनने का नया रिकॉर्ड बनाया है. शनिवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ऋतिक ने एक नोट पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने इसे 'हमारे सिनेमा के लिए खुशी का समय' बताया. उन्होंने स्त्री (2018) को 'शानदार' बताया, साथ ही उन्होंने कहा कि स्त्री 2 'तारीफ़ के काबिल' है.

ऋतिक ने लिखा, "यह हमारे सिनेमा के लिए बहुत खुशी का समय है, क्योंकि स्त्री 2 हम सभी के लिए नए मानक स्थापित कर रही है. स्त्री पार्ट 1 शानदार थी और उस बीज को लेकर एक ब्रह्मांड का निर्माण करना और स्त्री 2 में इसे एक साथ आते देखना सराहनीय है! इसे सेल्युलाइड पर लाने वाली टीमों को बधाई."

"आप लोग सच्चे सितारे हैं. दिनेश विजान, @MaddockFilms, @jiostudios, @amarkaushik, @nirenbhatt और पूरी कास्ट और क्रू को बधाई! हम फिल्मों में ऐसे ही कई और खुशनुमा पल बिताते रहें."

मैडॉक फिल्म्स ने ऋतिक को दिया जवाब

अपने एक्स हैंडल पर मैडॉक फिल्म्स ने अभिनेता को जवाब देते हुए लिखा, "बहुत-बहुत धन्यवाद @iHrithik! आपके प्यार से ब्रह्मांड और भी बड़ा हो गया!" जियो स्टूडियोज ने ट्वीट किया, "धन्यवाद @iHrithik. एक सुपरहीरो से दूसरे सुपरहीरो को ऐसे प्रेरणादायक शब्द सुनना बहुत अच्छा लगता है. आपके प्यार से हम बहुत खुश हैं!"

स्त्री 2 का रिकॉर्ड

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, स्त्री 2 ने ₹586 करोड़ की कमाई के साथ रिकॉर्ड बनाया है. इस फिल्म ने 2023 में आई जवान के हिंदी वर्शन के लाइफटाइम बिजनेस को पीछे छोड़ दिया है, जो अब तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का खिताब रखती थी. शाहरुख खान की इस फिल्म ने पिछले साल सितंबर में रिलीज होने के बाद भारत में ₹582 करोड़ की कमाई की थी.

हाल ही में, तब्बू, विक्की कौशल, कृति सैनॉन और शरवरी वाघ के साथ-साथ प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स ने मैडॉक फिल्म्स को स्त्री 2 के शानदार बॉक्स ऑफिस नंबरों के लिए बधाई दी.

ऋतिक की फिल्में

ऋतिक को आखिरी बार फाइटर में दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय और अन्य के साथ देखा गया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया. ऋतिक अब अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित वॉर 2 की तैयारी कर रहे हैं. फिल्म में कियारा आडवाणी और एनटीआर जूनियर भी होंगे. आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है.

Stree 2hrithik roshan
अगला लेख