हैदराबाद के नांपल्ली फर्नीचर गोदाम में भीषण आग, 6... ... Aaj ki Taaza Khabar: तेजस्वी यादव बने RJD के कार्यकारी अध्यक्ष, लालू यादव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में बड़ा फैसला
हैदराबाद के नांपल्ली फर्नीचर गोदाम में भीषण आग, 6 लोग फंसे; MLA ता. राजा सिंह ने उठाए सवाल
हैदराबाद, तेलंगाना में नांपल्ली स्थित एक फर्नीचर गोदाम में कल आग लग गई, जिसके कारण भारी तबाही मची. फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम अब भी मौके पर बचाव और आग बुझाने का काम कर रही है. अधिकारियों के मुताबिक, गोदाम में आग लगने के बाद 6 लोग शोरूम में फंस गए हैं और उनकी जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
गोषामहल विधायक ता. राजा सिंह ने कहा, "नांपल्ली आग हादसे को लेकर लगभग 22 घंटे हो गए हैं और छह लोग अभी भी शोरूम में फंसे हैं. पुलिस और फायर विभाग लगातार उनकी जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं. हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि ये लोग सुरक्षित रहें. मैं मुख्यमंत्री से यह भी पूछना चाहता हूँ कि ऐसे आग हादसों में क्या तैयारी है? क्या हम जान बचा सकते हैं? राज्य सरकार की कोई योजना या तैयारी नहीं है. मुख्यमंत्री विदेश दौरे पर मंत्री भेजते हैं, तो हमारे फायर अधिकारियों को भी प्रशिक्षण और रिसर्च के लिए भेजा जाना चाहिए."

