Begin typing your search...
मुंबई के मलाड़ में प्रोफेसर की चाकू मारकर हत्या,... ... Aaj ki Taaza Khabar: तेजस्वी यादव बने RJD के कार्यकारी अध्यक्ष, लालू यादव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में बड़ा फैसला
मुंबई के मलाड़ में प्रोफेसर की चाकू मारकर हत्या, ट्रेन में हुए झगड़े के बाद प्लेटफॉर्म पर वारदात
मुंबई के मलाड़ इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रोफेसर आलोक सिंह की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह वारदात उस वक्त हुई जब वह ट्रेन से उतरकर प्लेटफॉर्म पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि ट्रेन के अंदर किसी बात को लेकर उनका एक व्यक्ति से झगड़ा हो गया था, जो बाद में जानलेवा हमले में बदल गया.
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और रेलवे स्टेशन व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और आरोपी की पहचान के प्रयास तेज कर दिए गए हैं.

