Begin typing your search...
दिल्ली-NCR में हवा हुई बेहतर, CAQM ने GRAP का... ... Aaj ki Taaza Khabar: तेजस्वी यादव बने RJD के कार्यकारी अध्यक्ष, लालू यादव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में बड़ा फैसला
दिल्ली-NCR में हवा हुई बेहतर, CAQM ने GRAP का स्टेज-3 किया रद्द
दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार के बाद कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज-3 को वापस ले लिया है. अधिकारियों के मुताबिक, हालिया दिनों में प्रदूषण के स्तर में कमी दर्ज की गई है, जिसके चलते सख्त पाबंदियों में राहत दी गई है. CAQM ने कहा कि एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में लगातार सुधार को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. हालांकि, मौसम और प्रदूषण के स्तर पर लगातार निगरानी जारी रहेगी और हालात बिगड़ने पर GRAP के अन्य चरणों को दोबारा लागू किया जा सकता है. फिलहाल, एजेंसियों को निर्देश दिया गया है कि वे GRAP के पहले और दूसरे चरण के तहत लागू उपायों को सख्ती से जारी रखें, ताकि वायु गुणवत्ता में सुधार बना रहे और प्रदूषण दोबारा खतरनाक स्तर तक न पहुंचे.

