Nowgam Blast पर फैल रही अफ़वाहों पर J&K Police... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: “INC अब बन गया है ‘I Need Chair’” - कर्नाटक की सियासी खींचतान पर भड़के BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला
Nowgam Blast पर फैल रही अफ़वाहों पर J&K Police का बयान-'सोशल मीडिया पर भ्रामक दावे, यह एक आकस्मिक विस्फोट था'
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा है कि नवगाम, श्रीनगर स्थित पुलिस स्टेशन में हुए हादसतन विस्फोट को लेकर सोशल मीडिया पर कई भ्रामक रिपोर्ट्स और गलत सामग्री फैलाई जा रही है. पुलिस ने स्पष्ट किया कि “ये सभी दावे सिर्फ कयास हैं और जनता को गुमराह करने की कोशिश है.”
J&K Police के अनुसार, 14 नवंबर 2025 को जब फॉरेंसिक जांच के लिए ज़ब्त किए गए बड़े मात्रा में विस्फोटक सामग्री के सैंपल इकट्ठा किए जा रहे थे, उसी दौरान यह आकस्मिक विस्फोट हुआ. यह काम फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी के विशेषज्ञों द्वारा किया जा रहा था.
पुलिस ने बताया कि 16 नवंबर 2025 को सरकार ने इस घटना की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित कर दी है. इस कमेटी में गृह विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी (चेयरमैन), IG कश्मीर ज़ोन, जिला मजिस्ट्रेट श्रीनगर और केंद्रीय फॉरेंसिक साइंसेज़ लेबोरेटरी (CFSL), भारत सरकार के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक शामिल हैं.

