Begin typing your search...

एक मजबूत रक्षा कवच भारत की पहचान बन गया... आदमपुर... ... Aaj ki Taaza Khabar updates: रिटायरमेंट पर भावुक हुए CJI संजीव खन्ना, पढ़ें 13 मई 2025 की बड़ी खबरें

Published on: 2025-05-13 10:59:02

एक मजबूत रक्षा कवच भारत की पहचान बन गया... आदमपुर एयर बेस पर पीएम मोदी

आदमपुर एयर बेस पर पीएम मोदी ने कहा, 'मैनपावर के साथ-साथ ऑपरेशन सिंदूर में मशीनों का समन्वय भी शानदार रहा. चाहे वो भारत का पारंपरिक एयर डिफेंस सिस्टम हो जिसने कई लड़ाइयां देखी हैं या फिर आकाश जैसे हमारे मेड इन इंडिया प्लेटफॉर्म - इन सभी को S-400 जैसी आधुनिक और सक्षम डिफेंस सिस्टम ने अभूतपूर्व ताकत दी है.'

उन्होंने आगे कहा, 'एक मजबूत रक्षा कवच भारत की पहचान बन गया है. पाकिस्तान की तमाम कोशिशों के बावजूद, चाहे वो हमारा एयर बेस हो या दूसरा डिफेंस इंफ्रास्ट्रक्चर - इन सभी पर कोई असर नहीं पड़ा. इसका श्रेय आप सभी को जाता है. मुझे आप सभी पर गर्व है.'

और पढ़ें