अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन से अमेरिका की कथित वापसी... ... Aaj Ki Taza Khabar: ट्रंप प्रशासन का बड़ा झटका: ग्रीन क्लाइमेट फंड से अमेरिका की फौरन विदाई- पढ़ें 8 जनवरी की बड़ी खबरें
अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन से अमेरिका की कथित वापसी पर सरकार का बयान, ISA अपने लक्ष्य पर कायम
सरकार ने उन मीडिया रिपोर्ट्स का संज्ञान लिया है, जिनमें दावा किया गया है कि अमेरिका 66 अंतरराष्ट्रीय संगठनों से हट रहा है, जिनमें अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (International Solar Alliance – ISA) भी शामिल है. सरकारी सूत्रों के अनुसार, इस तरह की रिपोर्ट्स के बावजूद ISA की कार्यप्रणाली और उद्देश्य पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
सूत्रों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन के साथ इस समय 125 सदस्य और हस्ताक्षरकर्ता देश जुड़े हुए हैं. गठबंधन का मुख्य लक्ष्य सदस्य देशों को मिलकर सौर ऊर्जा के विस्तार से जुड़ी साझा चुनौतियों से निपटने में सहयोग देना है, ताकि सार्वभौमिक ऊर्जा पहुंच का लक्ष्य हासिल किया जा सके.
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, ISA आगे भी कम विकसित देशों (LDCs) और छोटे द्वीपीय विकासशील देशों (SIDS) के साथ मिलकर सौर ऊर्जा के विकास और क्रियान्वयन पर काम करता रहेगा. इसके तहत सौर परियोजनाओं के लिए वित्त जुटाना, क्षमता निर्माण, और निवेश से जुड़े जोखिम की धारणा को कम करना
जैसे प्रयास जारी रहेंगे. सरकार का कहना है कि ISA अपने दीर्घकालिक उद्देश्यों को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है और सदस्य देशों के सहयोग से स्वच्छ और टिकाऊ ऊर्जा को बढ़ावा देने का काम निरंतर जारी रहेगा.

