D-CBI के खिलाफ TMC का प्रदर्शन, कुणाल घोष बोले-... ... Aaj Ki Taza Khabar: ट्रंप प्रशासन का बड़ा झटका: ग्रीन क्लाइमेट फंड से अमेरिका की फौरन विदाई- पढ़ें 8 जनवरी की बड़ी खबरें
D-CBI के खिलाफ TMC का प्रदर्शन, कुणाल घोष बोले- ‘वोट चोरी फेल हुई तो डेटा चोरी की साजिश रची’
कोलकाता में आई-पैक (I-PAC) कार्यालय पर ईडी की छापेमारी के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. पार्टी नेता कुणाल घोष के नेतृत्व में TMC के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) और सीबीआई के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. इस दौरान कुणाल घोष ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि "जब ‘वोट चोर’ बीजेपी ने देखा कि उसकी ‘वोट चोरी’ अब फेल हो रही है, तो उसने ‘डेटा चोरी’ की यह साजिश रची है. जिन मामलों का हवाला आज दिया जा रहा है, उनमें अब तक कोई जांच क्यों नहीं हुई?"
कुणाल घोष ने आगे कहा कि आई-पैक हमारी पार्टी का सलाहकार है, और आज छापेमारी के ज़रिए चुनावी रणनीति, डेटा और कैंपेन ब्लूप्रिंट को चुराने की कोशिश की गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई पूरी तरह राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित है. TMC नेता के इस बयान के बाद कोलकाता की राजनीति में हलचल और तेज हो गई है, जबकि ईडी-सीबीआई की कार्रवाई को लेकर सियासी टकराव और गहराता दिख रहा है.

