Begin typing your search...

ईरान में शांतिपूर्ण विरोध स्वीकार्य, लेकिन बाहरी... ... Aaj Ki Taza Khabar: 'एक व्यक्ति ने खिड़कियों पर हथौड़ा मारकर अंदर घुसने की कोशिश की'; JD Vance- पढ़ें 5 जनवरी की बड़ी खबरें

Published on: 2026-01-05 14:12:07

ईरान में शांतिपूर्ण विरोध स्वीकार्य, लेकिन बाहरी दखल और हिंसा का समर्थन गलत: डॉ. सासन करीमी

तेहरान यूनिवर्सिटी के वर्ल्ड स्टडीज़ फैकल्टी में लेक्चरर डॉ. सासन करीमी ने ईरान में हो रहे विरोध प्रदर्शनों और विदेशी हस्तक्षेप को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ईरान की स्थिति किसी भी आधुनिक देश जैसी ही है, जहां समय-समय पर आर्थिक चुनौतियों को लेकर सामान्य विरोध प्रदर्शन होते रहते हैं.

डॉ. करीमी के मुताबिक, “असल में ईरान की स्थिति किसी भी आधुनिक देश जैसी है, जहां सामान्य विरोध होते हैं, खासकर आर्थिक समस्याओं को लेकर. जैसे फ्रांस में येलो वेस्ट्स आंदोलन हुआ या अन्य देशों में भी विरोध हुए. लेकिन सामान्य ईरानी लोगों के लिए हिंसा में दखल देना या उसका समर्थन करना स्वीकार्य नहीं है.” उन्होंने आगे कहा, “अगर विदेशी खुफिया एजेंसियों या सीक्रेट सर्विसेज के प्रभाव को एक पल के लिए अलग भी कर दें, तो भी आम लोग विरोध तो कर सकते हैं, लेकिन वे किसी भी अन्य देश, यहां तक कि अमेरिका से भी किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं चाहते.”

डॉ. करीमी ने साफ शब्दों में कहा कि प्रशासन के नजरिए से शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करना स्वीकार्य है, लेकिन पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप या पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पियो जैसे नेताओं द्वारा सोशल मीडिया पर ईरान में हिंसा का समर्थन करना, शांतिपूर्ण आंदोलनों को भटकाने का प्रयास है. उनका कहना था, “ट्विटर पर हिंसा के समर्थन जैसी बातें शांतिपूर्ण विरोध को बाधित करने के उदाहरण हैं और यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है.”

और पढ़ें