Begin typing your search...

देशभर में ऐप-आधारित वर्कर्स की हड़ताल: Swiggy,... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: धरती पर सबसे पहले किरिबाती में गूंजा हैप्पी न्यू ईयर, दुनिया में शुरू हुआ 2026 का जश्न

Published on: 2025-12-31 05:07:16

देशभर में ऐप-आधारित वर्कर्स की हड़ताल: Swiggy, Zomato, Amazon से जुड़े डिलीवरी बंद

दिल्ली सहित देशभर में आज प्लेटफॉर्म-आधारित कामगारों ने काम बंद कर दिया है. Indian Federation of App-Based Transport Workers (IFAT) के बैनर तले हुई इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल में Swiggy, Zomato, Zepto और Amazon से जुड़े डिलीवरी पार्टनर्स शामिल हैं. हड़ताल के चलते कई इलाकों में फूड और पार्सल डिलीवरी सेवाएं प्रभावित रहीं.

एक फूड डिलीवरी एजेंट ने कहा, “फिलहाल डिलीवरी पूरी तरह रुकी हुई है. हमें हड़ताल की जानकारी मिली, इसलिए हम काम नहीं कर रहे. शुरुआत में कंपनियों ने काफी सुविधाएं दी थीं, लेकिन अब वही वापस ली जा रही हैं. दूसरी कंपनियां प्रमोशन देती हैं, यहां सिर्फ डिमोशन मिल रहा है. गुजारा करने के लिए 15–16 घंटे काम करना पड़ता है.” कामगारों का आरोप है कि बढ़ते काम के दबाव, घटती कमाई और सामाजिक सुरक्षा की कमी को लेकर उनकी मांगों पर कंपनियां ध्यान नहीं दे रहीं, जिसके विरोध में यह हड़ताल की गई है.

और पढ़ें