भारत–पाक तनाव कम करने में निभाई अहम भूमिका, ट्रंप... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: धरती पर सबसे पहले किरिबाती में गूंजा हैप्पी न्यू ईयर, दुनिया में शुरू हुआ 2026 का जश्न
भारत–पाक तनाव कम करने में निभाई अहम भूमिका, ट्रंप के बाद चीन का दावा
अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump के बाद अब चीन ने भारत–पाकिस्तान तनाव को लेकर मध्यस्थता का श्रेय लेने की कोशिश की है. बीजिंग में आयोजित अंतरराष्ट्रीय हालात और चीन की विदेश नीति पर चीनी विदेश मंत्री Wang Yi ने कहा कि मई महीने में भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव को कम करने में चीन ने “मध्यस्थ” की भूमिका निभाई. यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत पहले ही किसी भी तीसरे पक्ष की दखलअंदाजी को सख्ती से खारिज करता रहा है.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वांग यी ने वैश्विक हालात पर चिंता जताई और कहा कि दुनिया में अस्थिरता और संघर्ष तेजी से बढ़े हैं. उनके मुताबिक, द्वितीय विश्व युद्ध के बाद इस साल सबसे ज्यादा स्थानीय युद्ध और सीमा-पार संघर्ष देखने को मिले हैं. उन्होंने कहा कि भू-राजनीतिक उथल-पुथल लगातार फैल रही है. चीन के इस दावे को भारत की उस पुरानी नीति के संदर्भ में देखा जा रहा है, जिसमें India और Pakistan के द्विपक्षीय मुद्दों में किसी तीसरे देश की भूमिका को स्वीकार नहीं किया जाता.

