Begin typing your search...
दिल्ली में घना कोहरा: तेजस और राजधानी समेत 100 से... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: धरती पर सबसे पहले किरिबाती में गूंजा हैप्पी न्यू ईयर, दुनिया में शुरू हुआ 2026 का जश्न
दिल्ली में घना कोहरा: तेजस और राजधानी समेत 100 से ज्यादा ट्रेनें लेट, 2 डायवर्ट
दिल्ली और एनसीआर में घने कोहरे का असर रेल यातायात पर साफ दिखाई दे रहा है. कम दृश्यता के चलते राजधानी, तेजस जैसी प्रीमियम ट्रेनों समेत 100 से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. सुबह और देर रात के समय हालात सबसे ज्यादा खराब रहे, जिससे यात्रियों को स्टेशनों पर लंबा इंतजार करना पड़ा.
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, नई दिल्ली और आसपास के रूट से गुजरने वाली कुल 104 ट्रेनें लेट हैं, जबकि सुरक्षा कारणों से दो ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार सीमित रखनी पड़ रही है. Indian Railways ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे स्टेशन पहुंचने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी जरूर लें, क्योंकि आने वाले घंटों में भी कोहरे का असर बना रह सकता है.

