Begin typing your search...
धर्मशाला छात्रा आत्महत्या मामला: यौन उत्पीड़न और... ... Aaj Ki Taza Khabar: 'बिस्तर में पत्नी संग सो रहे थे मादुरो, उसी समय US सैनिक घसीटते हुए ले आए बाहर'; ट्रंप ने क्या-क्या बताया- पढ़ें 3 जनवरी की बड़ी खबरें
धर्मशाला छात्रा आत्महत्या मामला: यौन उत्पीड़न और रैगिंग का केस दर्ज, जांच जारी
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में कॉलेज छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस ने यौन उत्पीड़न और रैगिंग से जुड़ा मामला दर्ज कर लिया है. इस संबंध में Ashok Ratan, एसपी कांगड़ा ने बताया कि शिकायत मिलने और प्राथमिक जांच के बाद भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115, 3(5) और 75 के साथ रैगिंग एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. मृतका धर्मशाला की ही रहने वाली थी.
एसपी कांगड़ा ने कहा कि फिलहाल जांच शुरुआती चरण में है. फैकल्टी सदस्यों पर लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों और सहपाठियों पर लगे रैगिंग के आरोपों से जुड़े सभी तथ्यों की बारीकी से जांच की जा रही है. Dharamshala पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

