Begin typing your search...
नेपाल के भद्रपुर में बुद्धा एयर का विमान रनवे से... ... Aaj Ki Taza Khabar: 'बिस्तर में पत्नी संग सो रहे थे मादुरो, उसी समय US सैनिक घसीटते हुए ले आए बाहर'; ट्रंप ने क्या-क्या बताया- पढ़ें 3 जनवरी की बड़ी खबरें
नेपाल के भद्रपुर में बुद्धा एयर का विमान रनवे से फिसला, सभी 55 लोग सुरक्षित
नेपाल के भद्रपुर में आज Buddha Air का एक टर्बोप्रॉप यात्री विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया. एयरलाइन के अनुसार, विमान में 51 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे और सभी पूरी तरह सुरक्षित हैं. यह विमान राजधानी Kathmandu से उड़ान भरकर भद्रपुर पहुंचा था.
फ्लाइट ट्रैकर्स के मुताबिक, उड़ान संख्या 9N-AMF ATR 72-500 श्रेणी का विमान था. घटना के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों और एयरलाइन की तकनीकी टीम ने विमान की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल रनवे से फिसलने के कारणों की पड़ताल की जा रही है, हालांकि किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है.

