धर्मशाला कॉलेज केस: प्रोफेसर और छात्रों की... ... Aaj Ki Taza Khabar: 'बिस्तर में पत्नी संग सो रहे थे मादुरो, उसी समय US सैनिक घसीटते हुए ले आए बाहर'; ट्रंप ने क्या-क्या बताया- पढ़ें 3 जनवरी की बड़ी खबरें
धर्मशाला कॉलेज केस: प्रोफेसर और छात्रों की प्रताड़ना से टूट गई बेटी, बोले पीड़िता के पिता
हिमाचल प्रदेश के Dharamshala में कॉलेज छात्रा की मौत के मामले में पीड़िता के पिता ने भावुक बयान देते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि यह उनके परिवार के लिए बेहद कठिन समय है और कॉलेज के एक प्रोफेसर ने उनकी बेटी को प्रताड़ित किया. पिता के मुताबिक, एक वीडियो में उनकी बेटी ने पूरी घटना का जिक्र किया था. उन्होंने कॉलेज प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि पढ़ाई के लिए भेजे गए बच्चों की सुरक्षा और भविष्य का क्या होगा.
पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने फोन कर कहा था कि अन्य छात्रों ने उसके साथ मारपीट की. जब वे उसे घर लाए, तो वह गहरे सदमे और घबराहट में थी. कथित तौर पर उसे इतनी बुरी तरह पीटा और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया कि वह अवसाद में चली गई. इलाज के दौरान Ludhiana में उसकी मौत हो गई. पिता ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और न्याय की मांग की है, जबकि मामले को लेकर जांच एजेंसियां तथ्यों की पड़ताल में जुटी हैं.

