जबलपुर में समुदाय विशेष पर अपशब्द कहे जाने के बाद... ... Aaj Ki Taza Khabar: 'बिस्तर में पत्नी संग सो रहे थे मादुरो, उसी समय US सैनिक घसीटते हुए ले आए बाहर'; ट्रंप ने क्या-क्या बताया- पढ़ें 3 जनवरी की बड़ी खबरें
जबलपुर में समुदाय विशेष पर अपशब्द कहे जाने के बाद बवाल, तीन आरोपी गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के Jabalpur में एक दुकान के पास विवाद के बाद समुदाय विशेष पर अपशब्द कहे जाने और हमले का मामला सामने आया है. एएसपी Ayush Gupta के अनुसार, शिकायतकर्ता जब एक दुकान के पास कुछ खा रहा था, तभी वहां के मैनेजर से उसका विवाद हो गया और कथित तौर पर गाली-गलौज की गई. कुछ देर बाद दो लोग बेसबॉल बैट लेकर पहुंचे और समुदाय विशेष को निशाना बनाते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.
सूचना मिलते ही Madhya Pradesh Police मौके पर पहुंची और दो आरोपियों को तुरंत पकड़ लिया गया, जबकि तीसरा आरोपी दुकान में छिप गया था. भीड़ उसे पकड़ने पर आमादा हो गई, लेकिन विभिन्न थानों से पहुंची पुलिस ने हालात संभाले. भीड़ के नहीं मानने पर पुलिस ने उन्हें तितर-बितर किया और बाद में तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

