Begin typing your search...

बांग्लादेश में उस्मान हादी के लिए ‘मार्च फॉर... ... Aaj Ki Taza Khabar: 'बिस्तर में पत्नी संग सो रहे थे मादुरो, उसी समय US सैनिक घसीटते हुए ले आए बाहर'; ट्रंप ने क्या-क्या बताया- पढ़ें 3 जनवरी की बड़ी खबरें

Published on: 2026-01-03 01:53:21

बांग्लादेश में उस्मान हादी के लिए ‘मार्च फॉर जस्टिस’ आज से, 6 जनवरी तक चलेगा आंदोलन

Bangladesh में मारे गए Sharif Usman Hadi के लिए न्याय की मांग तेज हो गई है. जन सांस्कृतिक आंदोलन Inqilab Moncho ने आज 3 जनवरी से ‘मार्च फॉर जस्टिस’ शुरू करने का ऐलान किया है. यह मार्च 6 जनवरी तक चलेगा, जिसमें हादी की हत्या के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी.

स्थानीय अखबार प्रोथोम अलो की रिपोर्ट के मुताबिक, इंकलाब मोनचो का गठन 2024 जुलाई के विद्रोह के दौरान हुआ था. संगठन का कहना है कि उस्मान हादी की हत्या ने लोकतांत्रिक और सांस्कृतिक आंदोलनों को झकझोर दिया है. मार्च के जरिए देशभर में जनसमर्थन जुटाकर सरकार और प्रशासन पर न्याय सुनिश्चित करने का दबाव बनाया जाएगा.

और पढ़ें