Begin typing your search...
नोएडा: यमुना एक्सप्रेसवे पर देर रात भीषण हादसा,... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: अब कह रहे हैं कि मिसाइलें गिरी, इशाक़ डार के बयान पर बोले पूर्व DGP शेष पॉल वैद
नोएडा: यमुना एक्सप्रेसवे पर देर रात भीषण हादसा, तीन कारों की टक्कर के बाद दो में लगी आग
उत्तर प्रदेश के नोएडा में शनिवार देर रात यमुना एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. ग्रेटर नोएडा इलाके में जेवर से नोएडा की ओर जा रही तीन कारें आपस में टकरा गईं. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो कारों में अचानक आग लग गई, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई. हालांकि, कार सवारों ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग बुझने तक दोनों गाड़ियां पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थीं. इस दुर्घटना में दो लोगों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. हादसे के चलते यमुना एक्सप्रेसवे पर कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित रहा.

