Begin typing your search...
विश्व 50 से अधिक संघर्षों में घिरा, भारतीय सेना को... ... Aaj ki Taaza Khabar: 'SIR कनपटी पर कट्टा रखकर किया जा रहा है, 20 दिन में 26 BLO की मौत'- कांग्रेस- पढ़ें 27 नवंबर की बड़ी खबरें
विश्व 50 से अधिक संघर्षों में घिरा, भारतीय सेना को “निर्णायक और तत्पर” बनना होगा - जनरल उपेंद्र द्विवेदी
चाणक्य डिफेंस डायलॉग 2025 में भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बदलते वैश्विक सुरक्षा माहौल को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि दुनिया अब उस दौर में प्रवेश कर चुकी है, जहां महाशक्तियां लगातार टकरा रही हैं और अपनी शक्ति व प्रभाव क्षेत्र बढ़ाने की होड़ में लगी हैं. दुनिया शीत युद्ध की द्विध्रुवीयता से निकलकर एकध्रुवीय दौर में पहुंची, लेकिन आज वैश्विक व्यवस्था अनिश्चित, अस्थिर और विभाजित हो चुकी है. वैश्विक शांति तेजी से घट रही है और समग्र, बहु-आयामी संघर्ष बढ़ रहे हैं. वर्तमान में दुनिया में 50 से अधिक सक्रिय युद्ध और संघर्ष चल रहे हैं, इसलिए “हम अशांत समय में रह रहे हैं” कहना भी शायद कम ही होगा.

