संबित पात्रा का हमला: “कांग्रेस-लेफ्ट के कई बड़े X... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: 'SIR कनपटी पर कट्टा रखकर किया जा रहा है, 20 दिन में 26 BLO की मौत'- कांग्रेस
संबित पात्रा का हमला: “कांग्रेस-लेफ्ट के कई बड़े X अकाउंट भारत से नहीं, विदेशों से चलाए जा रहे हैं”
BJP सांसद संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा राजनीतिक दावा करते हुए कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ के नए लोकेशन फीचर से पता चल रहा है कि विपक्ष और उससे जुड़े इन्फ्लुएंसर्स के कई बड़े अकाउंट विदेशों से ऑपरेट किए जा रहे हैं. पात्रा ने कहा, “X पर एक नया फीचर आया है जिससे पता चलता है कि कोई अकाउंट किस देश से चल रहा है… कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा का अकाउंट अमेरिका से ऑपरेट हो रहा है… महाराष्ट्र कांग्रेस का अकाउंट आयरलैंड से चल रहा था, जिसे बाद में बदलकर भारत किया गया. हिमाचल कांग्रेस का अकाउंट थाईलैंड के एंड्रॉयड ऐप से जुड़ा है.” उन्होंने आगे बताया कि कई प्रभावशाली हैंडल और फैक्ट-चेकिंग प्लेटफॉर्म भी भारत से बाहर स्थित हैं जैसे प्रतीक सिन्हा - मलेशिया, Alt News - अमेरिका और The Caravan India - अमेरिका. पात्रा ने दावा किया कि लेफ्ट और कांग्रेस से जुड़े ऐसे कई अकाउंट पाकिस्तान और बांग्लादेश से भी संचालित हो रहे हैं.

