Begin typing your search...

ED की बड़ी कार्रवाई: मिजोरम, असम और गुजरात में... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: 'SIR कनपटी पर कट्टा रखकर किया जा रहा है, 20 दिन में 26 BLO की मौत'- कांग्रेस

Published on: 2025-11-27 07:44:25

ED की बड़ी कार्रवाई: मिजोरम, असम और गुजरात में छापे - 4.7 किलो हेरोइन केस की मनी लॉन्ड्रिंग जांच तेज

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मिजोरम के आइजोल और चम्फाई, असम के करीमगंज के श्रीभूमि क्षेत्र, तथा गुजरात के अहमदाबाद में कई स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया. ED ने यह जांच मिजोरम पुलिस द्वारा दर्ज FIR के आधार पर शुरू की है, जिसमें नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेस (NDPS) एक्ट, 1985 के तहत 4.724 किलोग्राम हेरोइन की बरामदगी का मामला दर्ज किया गया था. जब्त की गई हेरोइन की अनुमानित कीमत ₹1,41,66,000 बताई गई है, और इस मामले में छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था.

ED के अनुसार, तलाशी के दौरान ₹35,00,000 नकद बरामद किए गए हैं, साथ ही कई डिजिटल डिवाइस और इलेक्ट्रॉनिक सबूत मिले हैं, जिन्हें आगे जांच के लिए जब्त कर लिया गया है. एजेंसी के मुताबिक, जब्त सामग्री और लेन-देन के डाटा की फॉरेंसिक जांच जारी है और मादक पदार्थों की तस्करी से कमाई गई अवैध कमाई के स्रोत और नेटवर्क का पता लगाने पर फोकस किया जा रहा है.

और पढ़ें