Begin typing your search...
“अगर लोकप्रियता पाई है तो समाज से साझा करो”:... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: 'SIR कनपटी पर कट्टा रखकर किया जा रहा है, 20 दिन में 26 BLO की मौत'- कांग्रेस
“अगर लोकप्रियता पाई है तो समाज से साझा करो”: सुप्रीम कोर्ट का स्टैंड-अप कॉमेडियंस को निर्देश - दिव्यांगों के लिए फंडरेज़िंग शो कराएं
सुप्रीम कोर्ट ने कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना सहित तीन अन्य कॉमेडियंस को निर्देश दिया है कि वे अपने प्लेटफॉर्म पर ऐसे शो आयोजित करें जिनमें दिव्यांग व्यक्तियों की सफलता की कहानियां शामिल हों और उनसे जुटाई गई राशि का उपयोग दिव्यांगों के उपचार और सहायता के लिए किया जाए. CJI सूर्य कांत ने कहा कि यह सज़ा नहीं बल्कि सामाजिक ज़िम्मेदारी है - “अगर आपने लोकप्रियता हासिल की है, तो समाज के साथ उसे साझा भी करें.” यह आदेश Cure SMA Foundation की याचिका पर आया है.

