Begin typing your search...

दिल्ली करोल बाग में अवैध मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: 'SIR कनपटी पर कट्टा रखकर किया जा रहा है, 20 दिन में 26 BLO की मौत'- कांग्रेस

Published on: 2025-11-27 06:47:36

दिल्ली करोल बाग में अवैध मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री का भंडाफोड़

दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन ‘CyberHawk’ के तहत करोल बाग के बीडनपुरा क्षेत्र की गली नंबर 22 में चल रही अवैध मोबाइल असेंबलिंग और IMEI टेंपरिंग यूनिट का भंडाफोड़ किया है. छापेमारी में 1,826 मोबाइल फोन, IMEI बदलने वाला लैपटॉप, WriteIMEI सॉफ्टवेयर, स्कैनर, हजारों मोबाइल बॉडी पार्ट्स और प्रिंटेड IMEI लेबल बरामद किए गए, जिनका उपयोग फोन की पहचान बदलने में किया जाता था.

पुलिस ने इस पूरी अवैध फैक्ट्री से जुड़े पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. प्राथमिक जांच से पता चला है कि यह गिरोह चोरी किए गए या अवैध रूप से हासिल मोबाइल फोनों की पहचान बदलने और उन्हें बाजार में दोबारा बेचने का काम करता था. पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है और मामले की गहन जांच जारी है.

और पढ़ें