Begin typing your search...
चमोली में बड़ा हादसा टला: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: महाराष्ट्र में महायुति की सीट शेयरिंग पर फंसा पेंच जल्द खुलेगा? फडणवीस बोले - ‘अलायंस तय है, कोई रुकावट नहीं’
चमोली में बड़ा हादसा टला: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटी, 6 छात्र सुरक्षित
उत्तराखंड के चमोली जिले में एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया. अनिमठ-हेलंग के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इस वाहन में देहरादून स्थित देवभूमि इंस्टिट्यूट के छह बीबीए छात्र सवार थे, जो औली से लौट रहे थे. गनीमत रही कि हादसे में सभी छात्र सुरक्षित बच गए.
हादसे में वाहन चालक सागर को हल्की चोटें आईं, जिन्हें मौके पर प्राथमिक उपचार दिया गया. सूचना मिलते ही पुलिस, एम्बुलेंस और सेना की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य किया. प्रशासन की ओर से छात्रों के लिए वैकल्पिक वाहन की व्यवस्था की गई, जिससे वे सुरक्षित अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सके. पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है और पहाड़ी मार्गों पर सावधानी से वाहन चलाने की अपील की है.

