बांग्लादेश में हिंसा के चलते मशहूर सिंगर जेम्स का... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: महाराष्ट्र में महायुति की सीट शेयरिंग पर फंसा पेंच जल्द खुलेगा? फडणवीस बोले - ‘अलायंस तय है, कोई रुकावट नहीं’
बांग्लादेश में हिंसा के चलते मशहूर सिंगर जेम्स का कॉन्सर्ट रद्द, 25 छात्र घायल
बांग्लादेश में बढ़ती हिंसा के माहौल के बीच मशहूर सिंगर जेम्स का प्रस्तावित कॉन्सर्ट रद्द कर दिया गया है. यह कार्यक्रम ढाका से करीब 120 किलोमीटर दूर फरीदपुर में आयोजित होना था, लेकिन कलाकारों और सांस्कृतिक संस्थानों पर हो रहे हमलों के बाद सुरक्षा कारणों से इसे रद्द करने का फैसला लिया गया. इस हिंसक घटना में करीब 25 छात्रों के घायल होने की खबर है, जिससे इलाके में तनाव फैल गया.
स्थानीय रिपोर्टों के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब 9 बजे एक स्कूल की वर्षगांठ के मौके पर संगीत कार्यक्रम चल रहा था, तभी हमलावरों ने कार्यक्रम स्थल में घुसने की कोशिश की और ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. कई छात्रों ने हमले का विरोध किया, लेकिन हालात बिगड़ते देख आयोजकों को कार्यक्रम रद्द करना पड़ा. बांग्लादेश में सांस्कृतिक आयोजनों पर हो रहे हमलों को लेकर कलाकारों और आम लोगों में गहरी चिंता देखी जा रही है.

