Begin typing your search...
तमिलनाडु में भीषण सड़क हादसा, त्रिची–चेन्नई हाईवे... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: ढाका में तारिक रहमान का शानदार स्वागत, 17 साल बाद वापसी पर BNP समर्थकों का जोरदार शक्ति प्रदर्शन
तमिलनाडु में भीषण सड़क हादसा, त्रिची–चेन्नई हाईवे पर 9 लोगों की मौत
तमिलनाडु में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. यह दुर्घटना तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में त्रिची–चेन्नई राष्ट्रीय राजमार्ग पर एलुथुर गांव के पास हुई. हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही कई लोगों ने दम तोड़ दिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
सूचना मिलते ही पुलिस और राहत-बचाव दल मौके पर पहुंचे और शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस के अनुसार, हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और प्रारंभिक तौर पर तेज रफ्तार या लापरवाही की आशंका जताई जा रही है. इस दुर्घटना के बाद कुछ समय के लिए हाईवे पर यातायात भी प्रभावित रहा.

