दिल्ली में AQI में मामूली गिरावट, स्मॉग से थोड़ी... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: दिल्ली मेट्रो को मिलेगा नया विस्तार, ₹12,015 करोड़ के मेगा प्रोजेक्ट को कैबिनेट की मंजूरी
दिल्ली में AQI में मामूली गिरावट, स्मॉग से थोड़ी राहत लेकिन हवा अब भी बेहद खराब
दिल्ली में बुधवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में हल्की गिरावट दर्ज की गई, जिससे स्मॉग से थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन हालात अब भी चिंताजनक बने हुए हैं. राजधानी के ज्यादातर इलाकों में AQI 350 से 400 के बीच दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ से ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है. CPCB के सुबह 6 बजे के आंकड़ों के मुताबिक, ओखला फेज-2 (388), चांदनी चौक (386) और ITO (386) सबसे अधिक प्रदूषित इलाकों में रहे. वहीं आनंद विहार (380), वजीरपुर (375) और रोहिणी (370) में भी हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई.
हालांकि कुछ क्षेत्रों में अपेक्षाकृत राहत देखने को मिली. IGI एयरपोर्ट टी3 पर AQI 283 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. इसके अलावा लोधी रोड (319) में हवा ‘बहुत खराब’ रही, जबकि बवाना में AQI 352 रिकॉर्ड किया गया. विशेषज्ञों का कहना है कि हालांकि प्रदूषण स्तर में मामूली गिरावट आई है, लेकिन लोगों को अब भी सावधानी बरतने की जरूरत है, खासकर बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों को.

