Begin typing your search...
बीजेपी के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ दिल्ली में VHP-बजरंग दल का जोरदार प्रदर्शन
बीजेपी के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन 23 दिसंबर को करेंगे बिहार दौरा
भारतीय जनता पार्टी के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन 23 दिसंबर को बिहार के दौरे पर जाएंगे. इस दौरान वह पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे और संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा करेंगे. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, यह दौरा संगठन को मजबूत करने और आगामी राजनीतिक रणनीति के लिहाज से अहम माना जा रहा है.
दौरे के दौरान नितिन नवीन पार्टी कार्यकर्ताओं और चुने हुए जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर जमीनी फीडबैक लेंगे. माना जा रहा है कि वह कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावों को लेकर दिशा-निर्देश भी देंगे. बीजेपी नेतृत्व का मानना है कि इस दौरे से बिहार में पार्टी की संगठनात्मक पकड़ और मजबूत होगी.

