Begin typing your search...

दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में हुई में गोलीबारी... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: महाराष्ट्र निकाय चुनाव: महायुति को बड़ी बढ़त, महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस का प्रदर्शन संतोषजनक

Published on: 2025-12-21 05:09:47

दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में हुई में गोलीबारी में 10 लोगों की मौत, 10 घायल

दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग के पश्चिम में स्थित बेकर्सडाल टाउनशिप में रविवार को हुई सामूहिक गोलीबारी में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए. SABC न्यूज के मुताबिक, हथियारबंद हमलावर अचानक एक टेवर्न (बार) में घुस आए और बिना किसी चेतावनी के वहां मौजूद लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिससे इलाके में दहशत और अफरा-तफरी मच गई.

गोलीबारी के बाद हमलावर पुलिस के पहुंचने से पहले ही मौके से फरार हो गए. आपातकालीन सेवाओं ने घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, हालांकि अब तक न तो किसी संदिग्ध की पहचान हो पाई है और न ही हमले के पीछे का मकसद स्पष्ट हो सका है. घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

और पढ़ें