Begin typing your search...
उत्तर और मध्य भारत में भीषण कोहरा, कई एयरपोर्ट्स... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: महाराष्ट्र निकाय चुनाव: महायुति को बड़ी बढ़त, महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस का प्रदर्शन संतोषजनक
उत्तर और मध्य भारत में भीषण कोहरा, कई एयरपोर्ट्स पर विजिबिलिटी बेहद कम
उत्तर और मध्य भारत में रविवार सुबह घना से बेहद घना कोहरा छाया रहा. 21 दिसंबर 2025 को सुबह 6:30 बजे भारतीय वायुसेना के मुताबिक आगरा, ग्वालियर और सारसावा वायुसेना अड्डों पर दृश्यता शून्य मीटर दर्ज की गई. वहीं खजुराहो, भिसियाना (बठिंडा) और अडमपुर में सिर्फ 50 मीटर विजिबिलिटी रही, जिसे बहुत घना कोहरा (Very Dense Fog) की श्रेणी में रखा गया है.
इसके अलावा बरेली, हलवारा और गया में दृश्यता 100 से 200 मीटर के बीच रही, जहां घना कोहरा (Dense Fog) दर्ज किया गया. हिंडन वायुसेना अड्डे पर 250 मीटर दृश्यता के साथ मध्यम कोहरा (Moderate Fog) देखा गया. खराब मौसम के चलते उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश और बिहार के कई हवाई अड्डों पर उड़ानों के देरी से चलने या रद्द होने की आशंका जताई जा रही है, और यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

