Begin typing your search...

पाकिस्तान में भूकंप के झटके, बलूचिस्तान के खुजदार... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: महाराष्ट्र निकाय चुनाव: महायुति को बड़ी बढ़त, महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस का प्रदर्शन संतोषजनक

Published on: 2025-12-21 03:37:08

पाकिस्तान में भूकंप के झटके, बलूचिस्तान के खुजदार में 3.3 तीव्रता दर्ज

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के खुजदार जिले में 3.3 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. नेशनल सीस्मिक मॉनिटरिंग सेंटर (NSMC) के मुताबिक, भूकंप की गहराई करीब 8 किलोमीटर थी और इसका केंद्र खुजदार से लगभग 70 किलोमीटर पश्चिम में स्थित था. झटके महसूस होने के बाद स्थानीय प्रशासन और संबंधित एजेंसियों ने स्थिति पर नजर बनाए रखी है.

अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है. गौरतलब है कि इससे पहले 3 दिसंबर को भी खुजदार और सिबी जिलों में हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. उस दौरान खुजदार में 3.3 तीव्रता और सिबी में 4.0 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था. लगातार आ रही भूकंपीय गतिविधियों को देखते हुए प्रशासन सतर्क बना हुआ है.

और पढ़ें