Begin typing your search...
ED की बड़ी कार्रवाई: PACL केस में लुधियाना की 169... ... Aaj ki Taaza Khabar: अगर जानबूझकर किया तो माफी नहीं, शर्म आनी चाहिए.. हिजाब विवाद को लेकर नीतीश कुमार पर बरसे राशिद अल्वी- 18 दिसंबर की बड़ी खबरें
ED की बड़ी कार्रवाई: PACL केस में लुधियाना की 169 संपत्तियां जब्त, ₹3,436 करोड़ से ज्यादा की वैल्यू
प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दिल्ली जोनल ऑफिस ने मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब के लुधियाना में स्थित 169 अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है. इन संपत्तियों की मौजूदा अनुमानित बाजार कीमत करीब ₹3,436.56 करोड़ बताई जा रही है. यह कार्रवाई M/s PACL और अन्य के खिलाफ चल रही जांच के तहत की गई है, जो धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA), 2002 के अंतर्गत की जा रही है. ED के मुताबिक, ये संपत्तियां कथित तौर पर अवैध तरीके से जुटाए गए धन से खरीदी गई थीं.

