Begin typing your search...

Mumbai BMC Election Results 2026 LIVE: शिवसेना... ... BMC Election Results LIVE: BMC Elections 2026: BJP-NDA का जोरदार प्रदर्शन, सुधांशु त्रिवेदी बोले - ‘GenZ ने दिया विकसित भारत को वोट’

Published on: 2026-01-16 04:55:12

Mumbai BMC Election Results 2026 LIVE: शिवसेना (UBT)-MNS 26 पर, कांग्रेस 6 पर सिमटी

मुंबई की सत्ता का फैसला करने वाले बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव 2026 की मतगणना शुरू हो चुकी है और शुरुआती रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुक्ति बढ़त बनाती दिख रही है. अब तक के ट्रेंड्स के मुताबिक, महायुक्ति 45 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट)-MNS गठबंधन को 26 सीटों पर बढ़त मिली है. वहीं, कांग्रेस फिलहाल सिर्फ 6 सीटों पर आगे है. मुंबई BMC चुनाव में कुल 227 वार्डों के लिए करीब 1,700 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसे महाराष्ट्र की राजनीति का सबसे अहम स्थानीय चुनाव माना जा रहा है, क्योंकि BMC देश की सबसे अमीर नगरपालिकाओं में शामिल है.

और पढ़ें